तीन दिन के अवकाश पर रहेंगे राजस्व अधिकारी

 
भोपाल । राजस्व अधिकारियों की स्थाई पदोन्नति नहीं किए जाने  ओर प्रभारी अधिकारी के रूप में कार्य न करने के लिए मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी संगठन ने तीन दिन कार्य नहीं  करने का निर्णय लिया। इसकी जानकारी के लिए मुख्यमंत्री oe राजस्व परिवहन मंत्री को पत्र लिखा है।  म.प्र. राजस्व अधिकारी संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा एकमत होकर निर्णय लिया गया है कि वर्तमान में राजस्व अधिकारियों को कार्यवाहक / प्रभार के रूप में दिया जाने वाला कार्यवाहक डिप्टी कलेक्टर का प्रभार स्वीकार न किया जाये। तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को उक्त प्रस्ताव अस्वीकार है इस लिए संघ ने मांग की है कि शीघ्रता केवल नियमित पदोन्नति प्रदाय की जाये। संघ विकास यात्रा के उपरांत प्रथम चरण में 3 दिवस में सामूहिक अवकाश पर रहेगा। नियमित पदोन्नति न होने पर संघ क्रमित रूप से आगामी कदम उठाने पर बाध्य होगा।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post