भोपाल । जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों जैसे उप स्वास्थ्य, प्राथमिक स्वास्थ्य, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक माह की 14 तारीख को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत 14 फरवरी को आयोजित स्वास्थ्य मेलों में कैंसर के लक्षणों की पहचान, जागरूकता एवं उच्च संस्था में रेफरल, असंचारी रोगों की स्क्रीनिंग, कृमि मुक्ति हेतु दवा का वितरण, सिकल सेल रोगों की पहचान, टीबी की स्क्रीनिंग एवं उपचार किया जाएगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने दी है।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य जागरूकता के लिए रैली, दीवार लेखन, वाकथान, योगा एवं साइकिल जैसी गतिविधियां भी आयोजित की जाएगी।
Post a Comment