रेडक्रॉस चिकित्सालय में फाइब्रोस्केन मशीन से लीवर की निशुल्क जांच

भोपाल। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी म.प्र. राज्य शाखा द्वारा संचालित रेडक्रॉस चिकित्सालय में 19 फरवरी, 2023 (रविवार) प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रक्त शरकरा (मधुमेह) शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में रेडक्रास की प्रबंध समिति एवं वरिष्ठ मधुमेह विशेषज्ञ डॉ संजीव गुलाटी द्वारा लोगों के रक्त शरकरा (मधुमेह) की जांच कर निशुल्क परामर्श दिया गया।
डॉ. संजीव गुलाटी ने बताया गया कि यदि शरीर में विभिन्न लक्षणों जैसे कि अधिक प्यास लगना, अधिक पेशाब लगना, अधिक भूख लगना, वजन कम होना,आंखों की समस्या कमजोरी व थकान होना अथवा शरीर का घाव धीरे भरना, ऐसे कई प्रकार के लक्षण शरीर में होने से संबंधित बीमारियों की जांच एवं परीक्षण नि:शुल्क किया गया है। उन्होंने बताया कि 45 लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया। डॉक्टर गुलाटी ने बताया कि मधुमेह के अतिरिक्त फेटी लीवर के रोग के जागरुकता हेतु अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के अंतर्गत आज लीवर की जांच फाइब्रोस्केन मशीन के द्वारा निशुल्क की गई ।जो बाजार में लगभग 5000 रुपए में की जाती है ।
 शिविर के संबंध में रेडक्रॉस के जनरल सेक्रेटरी प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि पहली बार यह नवाचार है कि रेडक्रॉस राज्य शाखा के प्रबंध समिति के सदस्य द्वारा निशुल्क शिविर रक्त शरकरा का आयोजन किया गया । इसमें रक्त शरकरा (मधुमेह) की जांच के साथ-साथ फेटी लीवर के रोग के जागरुकता हेतु अभियान के अंतर्गत आज लीवर की जांच फाइब्रोस्केन मशीन के द्वारा निशुल्क की गई ।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post