भोपाल । प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा गुरुवार 2 फरवरी को राजधानी में ई बाइक का शुभारंभ किया यह ई बाइक शहर की जनता को किराए से उपालब रहेंगी यह बाइक अन्य शहरों के अपेक्षा भोपाल में किराया महंगा रखा गया है। राजधानी के आम नागरिकों को परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक बाइक की सेवा शुरु करने वाला पहला शहर बन गया है। इससे पहले सार्वजनिक परिवहन के लिए ऐसी सुविधा मुंबई, दिल्ली व गुरुग्राम जैसे महानगरों में ही है। लेकिन यहां ई-बाइक का किराया काफी किफायती है। दिल्ली व गुरुग्राम में ई-बाइक किराए पर लेने के लिए आधा घंटे के लिए पांच रुपये और एक घंटे के लिए 10 रुपये तय किया गया है। वहीं मुबंई में आधा घंटा ई-बाइक किराए पर लेने के लिए 10 और एक घंटे के लिए 20 रुपये चुकाने पड़ते हैं। लेकिन भोपाल की बात करें तो यहां 15 मिनट के लिए नागरिकों को 20 रुपये चुकानें होंगे। इसके बाद प्रति मिनट के हिसाब से एक रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
वर्ष 2019 से चल रही थी ई-बाइक के संचालन की प्रक्रिया
भोपाल में वर्ष 2019 से ई-बाइक शुरू करने की प्रक्रिया चल रही थी तब इसका शुभारंभ नही हो पाया था। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि दो वर्ष पहले इन ई-बाइक का ट्रायल भी हुआ था। इसके लिए कोलकाता से कई बाइक आई थी, जो वापस नहीं गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि उनका भी संचालन किया जाएगा।
Post a Comment