राज्यपाल ने अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और योजनाओं की तारीफ की

 लाडली बहना योजना से होगा बड़ा बदलाव
-राज्यपाल ने ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट, प्रवासी भारतीय सम्मेलन और जी 20 की बैठकों के सफल आयोजन पर प्रकाश डाला
-रोजगार मेले, मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान, विकास यात्रा, सहित विभिन्न विकास संबंधी योजनाओं को प्रमुखता से रेखांकित किया
भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा में सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है। राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने सोमवार को अपने अभिभाषण से सत्र का आगाज किया। राज्यपाल ने अपने भाषण में सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और योजनाओं की तारीफ की। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने अभिभाषण में लाड़ली लक्ष्मी योजना का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि 16 साल पहले लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की गई थी। इसके तहत 44 लाख लखपति लाड़ली लक्ष्मी बन चुकी है। जल्द ही सरकार लाड़ली बहना योजना शुरू करने जा रही है। इसके तहत महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये और हर साल 12 हजार रुपये दिए जाएंगे। इस राशि का उपयोग वह अपने परिवार के कल्याण में कर सकेंगी। उन्होंने अभिभाषण में प्रवासी भारतीय दिवस और इन्वेस्टर समिट का जिक्र किया। राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश की धरती पर आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के द्वारा 70 से अधिक देशों से आए 3500 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इंदौर में नमो ग्लोबल गार्डन में प्रवासी भारतीयों द्वारा लगाए गए पौधों के रूप में आयोजन के लिए स्मृति बनेगा। रीवा एयरपोर्ट निर्माण और ग्वालियर में विमानतल का विस्तार और विकास आम आदमी के सभी सपने साकार करेगा।
राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा कि सरकार गांव में किसानों को पानी और सिंचाई के लिए चीजें उपलब्ध करवा रही है। केन बेतवा लिंक परियोजना के प्रथम चरण में भी काफी अच्छे कार्य हुए है। उज्जैन मेडिकल डिवाइस पार्क में मेडिकल डिवाइसेज में स्थापित किए गए हैं। इंदौर और पीथमपुर में इकोनॉमिक कॉरिडोर विकसित किया गया है। विभिन्न किसान हितैषी योजनाओं को लाया गया है। करोड़ों की राशि किसानों के खाते में डाली गई है। दो साल में सौ करोड़ से अधिक की राशि के ब्याज कम व्यास पर उपलब्ध करवाये गए है।
जल जीवन में 58,800 करोड़ से योजनाएं स्वीकृत
सीएम भू अधिकार योजना और नगरीय भू अधिकार योजना के माध्यम से प्रदेश में एक नई सामाजिक क्रांति आई है। जल जीवन में 58,800 करोड़ से योजनाएं स्वीकृत कर ग्रामीण परिवारों के घर पर शुद्ध जल पहुंचाया गया है। पेसा एक्ट का राज्यपाल ने जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 15 नवंबर इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा गया। जनजातियों के लिए राष्ट्रपति के हाथों से पेसा एक्ट लागू हुआ। आजादी का अमृत महोत्सव जनजाति और जनजाति गौरव के नाम रहा है। सरकार की ओर से महानायकों के चरणों में प्रति सच्ची श्रद्धा दिखी है। उन्होंने आगे कहा कि लगभग तीन सालों में अलग-अलग योजनाओं के अंतर्गत जनजाति का विकास हो रहा है। सरकार पिछड़े वर्गों को आगे ले जाने के लिए कई कार्य कर रहे हैं। पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन भी किया गया है। सरकार पिछड़े वर्ग को विदेश में रोजग़ार उपलब्ध करवाने की योजना भी प्रारंभ की गई है। सरकार निर्माताओं बहनों और बेटियों के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं। लाड़ली बहना योजना प्रारंभ करने जा रही है। एक बहुत महत्वपूर्ण योजना सरकार ला रही है। प्रदेश में 3 करोड़ 55 लाख से भी अधिक आयुष्मान कार्ड जारी किए गए, जोकि कि देश में पहले स्थान पर है। सात नये मेडिकल कॉलेज स्थापित किए। माफियाओं के खिलाफ सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है। नक्सलियों को भी मारकर पुलिस ने गिराया है। महाकाल महालोक द्वितीय चरण का निर्माण जारी है। कई प्रसिद्ध स्थानों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है।
इस्लामपुर का नाम जगदीशपुर करने से गौरव लौटा
राज्यपाल ने कहा कि मेरी सरकार ने मध्यप्रदेश में सात नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए हैं। 12 नए अस्पताल स्थापित किए जा रहे हैं। 23 हजार एकड़ जमीन भूमाफिया से मुक्त कराई। यह जमीन गरीब और पिछड़ों को दी जा रही है। उज्जैन में श्री महाकाल लोक का निर्माण किया गया। दूसरे चरण का निमार्ण भी तेज गति से किया जा रहा है। शिव अर्पण कार्यक्रम के जरिये हमारी सरकार ने मिट्टी के दिये लगाने को लेकर रिकॉर्ड बनाया है। आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा ओंकारेश्वर में स्थापित की जा रही है। भोपाल के इस्लामपुर का नाम जगदीशपुर करने से गौरव फिर लौट आया है। इंदौर लगातार छह साल से स्वच्छता में परचम लहरा रहा है। इंदौर और भोपाल में मेट्रो का पहला फेज 2023 में पूरा करने का लक्ष्य है। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद कार्यवाही को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। मंगलवार को आर्थिक समीक्षा प्रस्तुत की जाएगी और बुधवार को मध्यप्रदेश का बजट।
माफिया से 23 हजार एकड़ जमीन कराई मुक्त
वहीं राज्यपाल ने कहा कि बीते साल मप्र सरकार ने 23 हजार एकड़ जमीन भूमाफिया से मुक्त कराई। यह जमीन गरीब और पिछड़ों को दी जा रही है। उज्जैन में श्री महाकाल लोक का निर्माण किया गया। दूसरे चरण का निमार्ण भी तेज गति से किया जा रहा है। शिव अर्पण कार्यक्रम के जरिये हमारी सरकार ने मिट्टी के दिये लगाने को लेकर रिकॉर्ड बनाया है। आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा ओंकारेश्वर में स्थापित की जा रही है। भोपाल के इस्लामपुर का नाम जगदीशपुर करने से गौरव फिर लौट आया है। इंदौर लगातार छह साल से स्वच्छता में परचम लहरा रहा है। स्मार्ट सिटी परियोजना के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश ने बड़ा स्थान हासिल किया। आत्मनिर्भर भारत के सपने को मेरी सरकार ने साकार किया है। जिसके बाद राज्यपाल का अभिभाषण समाप्त हो गया। राज्यपाल के अभिभाषण पर यशपाल सिसोदिया ने कृतज्ञता व्यक्त की। सदन में 28 फरवरी और 2 मार्च को होगी।
-राज्यपाल से भी झूठ बुलवा दिया: कमलनाथ
राज्यपाल ने अपने अपने 25 मिनट के अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियां गिनाई इस दौरान बीजेपी की तरफ से मेज थपथापाई जा रही थी। इस दौरान विपक्ष की तरफ से कोई आपत्ति या विरोध नहीं जताया। हालांकि बाद में मीडिया से बातचीत में पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि दिन में सपना दिखाने का यह भाषण था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह खुद तो झूठ बोलते है। दुख की बात है कि आज राज्यपाल से भी झूठ बुलावा दिया। नाथ ने लाडली बहना योजना को सरकार की चुनावी नौटंकी बताया। नेताप्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि विकसित की जगह प्रदेश का विनाश कर डाला गया।
-डिजिटल बजट का विरोध करुंगा: गोविंद सिंह
सरकार के डिजिटल यानी ई-बजट का नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने विरोध किया। गोविंद सिंह ने कहा कि मैं अध्यक्ष महोदय से अनुरोध करुंगा कि मध्य प्रदेश में अधिकांश पिछड़े, अनुसूचित जाति, गरीब, पिछड़े तबके के लोग है। किसी को ई-बजट की जानकारी नहीं है। इस प्रकार की प्रक्रिया, जिसमें जनमानस पक्ष में नहीं है। मैं इस ई-बजट का विरोध करुंगा। इस पर गृहमंत्र नरोत्त नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सदन में ई-बजट पेश होगा। वित्त मंत्री स्वयं पढ़ेंगे भी। नेता प्रतिपक्ष यदि सुझाव देंगे तो उन पर विचार करेंगे। सिर्फ विरोध करना ठीक नहीं है।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post