ग्राम पंचायतों में समारोह पूर्वक मनाई जाएगी रविदास जयंती

भोपाल । कलेक्टर अविनाश लवानिया ने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 5 फरवरी को संत रविदास जी की जयंती पर ग्राम पंचायतों पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। कार्यक्रम सभी जगह समारोह पूर्वक भजन कार्यक्रम आयोजित हो। रविदास जयंती पर जन प्रतिनिधियों और अनुयायी को सादर आमंत्रित किया जाए। अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने के लिए आवेदन प्राप्त किए जाएंगे इसके साथ ही शासन द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए चलाई जा रही योजनाओं से लाभान्वित किया जाए।

    कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ, पंचायतों और ग्रामीण स्तर पर सभी सरपंचों, सचिवों को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं कि 5 फरवरी को समारोह पूर्वक ग्राम पंचायतों में संत रविदास जयंती का आयोजन किया जाए। इसके लिए संत रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण हो भजन के कार्यक्रम आयोजित स्थानीय जनप्रतिनिधियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाए। 

     कार्यक्रम में अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्तियों, नागरिकों, अनुयायियों को शासन की योजनाओं से अवगत कराया जाए और उनका लाभ भी हितग्राहियों को प्रदान करें।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post