भोपाल । भारतीय मानवाधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकनाथ चौधरी एवं प्रदेशाध्यक्ष अरुण वर्मा ने बताया कि भोपाल से प्रयागराज गया एवं जैन तीर्थ स्थल के लिए कोई ट्रेन नही होने कि वजह से भोपाल के जन मानस को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है प्रदेशाध्यक्ष अरुण वर्मा यह भी बताया कि संत हिरदाराम
(बैरा गढ़) स्टेशन से प्रयागराज होकर कलकत्ता के लिए एक मात्र ट्रेन है जो कि सप्ताह मे तीन दिन 3.35 AM सुबह चलती है इस ट्रेन मे जाने के लिए भोपाल वासियों को उक्त ट्रेन पकड़ने के लिए आधी रात को जाना पड़ता है जिसके कारण यात्रियों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है जबकि भोपाल से भारी संख्या मे यात्रियों को धार्मिक सामाजिक पारिवारिक कार्यों के लिए प्रयागराज गया एवं जैन तीर्थ स्थल जाना आना पड़ता है जिसके लिए भोपाल या हबीबगंज से प्रयागराज गया जैन तीर्थ स्थल होकर कलकत्ता के लिए एक ट्रेन चलाना अत्यावश्यक है
अतः भारतीय मानवाधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकनाथ चौधरी एवं प्रदेशाध्यक्ष अरुण वर्मा ने प्रधानमंत्री एवं रेल मन्त्री से अनुरोध किया है कि यात्रियों की परेशानियों को देखते भोपाल या हबीबगंज से प्रयागराज गया जैन तीर्थ स्थल होकर कलकत्ता के लिए एक ट्रेन चलाई जाए उक्त माँग का समर्थन करने वालों में प्रो. कलिका प्रसाद यादव, अनिल बाजपेई, एन एस यशलहा, श्यामसुंदर शर्मा सुरसरी, प्रसाद मिश्रा, अशोक पाटिल, गोपाल सिंह चौहान, प्रवीण दीघर्रा, सोहेल खान, पी सी जैन, व्ही एम वर्गीस,लाल मोहम्मद, एस सी त्रिपाठी, वाय पी त्रिपाठी, जमील खान, व्ही के शुक्ला, अखिलेश दुबे, पी एल शर्मा, निवास वर्मा, संजय जैन, चिंतामणि रहंगडाले, नरेन्द्र सिंह, महेश शर्मा, महेश सिंह, बाबू खान, मोहन लाल वर्मा आदि शामिल हैं
Post a Comment