वरिष्ठता बहाली मंच ने मुख्यमंत्री के नाम मंत्रालय ज्ञापन सौंपा

भोपाल। वरिष्ठता बहाली मंच मध्यप्रदेश ने सभी संगठनों के साथ संयुक्त रुप से ने प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि गणना करते हुए समस्त सेवा शर्तों का का निर्धारण कर वरिष्ठता की एक सुत्रीय मांग को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन शिवकुमार चौबे कैबिनेट मंत्री दर्जा सामान्य वर्ग कल्याण आयोग एवं मुख्यमंत्री सलाहकार मप्र शासन, मुख्य सचिव मनीष रस्तोगी , रमेशचन्द्र शर्मा राज्य मंत्री दर्जा कर्मचारी कल्याण समिति ,अवर सचिव जेपी मंडलोई स्कूल शिक्षा विभाग, जिसमें नवीन शिक्षक संवर्ग के अध्यापक शिक्षक साथियों ने सैकड़ों शिक्षकों ने ज्ञापन दिया। उल्लेखनीय है कि 1998,2001,2006,2009,2015 में भर्ती अध्यापक शिक्षकों की 1 जुलाई 2018 में अध्यापक शिक्षक संवर्ग को स्कूल शिक्षा विभाग ( राज्य शिक्षा सेवा) में सहायक अध्यापक को प्राथमिक शिक्षक, अध्यापक को माध्यमिक शिक्षक एवं वरिष्ठ अध्यापक को उच्च माध्यमिक शिक्षक को नवीन शैक्षणिक संवर्ग में संविलियन के स्थान पर नवीन नियुक्ति देकर प्रथम नियुक्ति दिनांक से पुरानी सेवा को शून्य कर दिवंगत व सेवानिवृत्त शिक्षकों सहित नवीन शैक्षणिक संवर्ग को समस्त आर्थिक लाभ से वंचित कर दिया हैं,इसी मांग के संदर्भ में 12 फरवरी को 300 विकासखंडों में,19 फरवरी को 52 जिलों में वरिष्ठता बहाली मंच के ज्ञापन संपन्न हुए हैं,अब आगामी 26 फरवरी को आंबेडकर पार्क टीटी नगर में शिक्षक शिक्षा गुणवत्ता संगोष्ठी आयोजित कर मुख्यमंत्री से समस्याओं का निराकरण करने का आग्रह किया जायेगा। कर्मचारी नेता मुरारीलाल सोनी,प्रमोद सिंह पंवार,परसराम कापड़िया, रामचरण वर्मा आदि उपस्थित थे।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post