फॉर्टिफाइड चावल रक्तजनित बीमारियों से बचाव में सहायक -: मालाकार


भोपाल । जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी मीना मालाकार ने बताया कि भोपाल जिले की उचित मूल्य की दुकानों से विगत तीन माह से सादे चावल के स्थान पर फ़ॉर्टिफ़ाइड चावल का वितरण पीडीएस उपभोक्ताओं को करवाया जा रहा है, जो कि अनीमिया एवं अन्य कुपोषण से होने वाली बीमारियों से बचाने में सहायक है। 

जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी भोपाल श्रीमती मालाकार ने बताया कि प्लास्टिक के चावल पीडीएस में वितरण करने की अफ़वाह कुछ लोगों द्वारा फैलायी जा रही है, जो पूरी तरह से ग़लत है । अभी तक गुणवत्ता को लेकर उपभोक्ताओं से कोई शिकायत प्राप्त नहीँ हुई है । उन्होंने बताया कि खाद्य विभाग, मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कारपोरेशन लिमिटेड, MPSCSC, मध्यप्रदेश वेयर हाउस एंड लॉजिस्टिक कारपोरेशन MP WLC के अमले द्वारा दुकानों पर भेजे जाने से पूर्व खाद्यान्न की गुणवत्ता परखी जाती है ।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post