एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

भोपाल । एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय ठक्कर के नेतृत्व में संविदा कर्मचारियों की प्रमुख मांगों को लेकर कलेक्टर अविनाश लवानिया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। 

एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा वादाखिलाफी किए जाने के विरोध में गुरुवार 23 फरवरी को कलेक्ट्रेट में एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा भोपाल राजधानी प्रदेश अध्यक्ष विजय ठक्कर के नेतृत्व में कलेक्टर अविनाश लवानिया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा 

उक्त दो लंबित मांगों को लेकर

1. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों को रिक्त पदों पर नियमित किया जाए एवं बाकी कर्मचारियों को 5 जून 2018 को सामान प्रशासन विभाग द्वारा पारित की गई निधि रेगुलर कर्मचारियों के समकक्ष 90% वेतनमान तत्काल लागू किया जाए एवं सीएचओ को MLHP कैडर के तहत नियमित किया जाए

2. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से हटाकर आउट सोर्स किए गए सपोर्ट स्टाफ कर्मचारियों को पुनः एनएचएम में मर्ज किया जाए अथवा विभाग में रिक्त पदों पर समायोजन किया जाए एवं निष्कासित कर्मचारियों की तत्काल शत-प्रतिशत बहाली की जाए
इन मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा 15 दिसंबर से 3 जनवरी तक अनिश्चितकालीन हड़ताल की गई थी 3 जनवरी को स्वास्थ्य मंत्री, अपर मुख्य सचिव के द्वारा 1 माह के भीतर मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया था लगभग 50 दिन बीत जाने के बाद भी संविदा कर्मचारियों की मांगों को शासन प्रशासन द्वारा पूरा नहीं किया गया है जिससे प्रदेश के 32,000 संविदा कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है गुरुवार को प्रदेश के 52 जिलों के 32000 कर्मचारी एक दिवसीय सामूहिक हड़ताल पर हैं सभी जिलों में रैली निकालकर कलेक्टर के द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे फिर भी शासन प्रशासन द्वारा हमारी जायज मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो प्रदेश के 32000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा परिवार सहित भोपाल भरो आंदोलन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
       

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post