अवैध पिस्टल के साथ फरार आरोपी को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

भोपाल । शहर में गुरुवार को क्राइम ब्रांच टीम द्वारा अवैध पिस्टल के साथ रोशनपुरा चौराहा से एक युवक को गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपी किसी अपराध को करने की फिराक में खड़ा था । जिसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज गया।  

थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हूई कि थाना क्राइम ब्रांच के अपराध में फरार आरोपी कपिल यादव अपने पास पिस्टल  लिये रोशनपुरा चौराहे के पास किसी गंभीर वारदात करने की फिराक में खड़ा है उसे जल्दी नही पकडा गया तो अवश्य ही कोई गंभीर घटना कर सकता है । क्राइम ब्रांच की टीम को मौके पर मुखबिर द्धारा बतायी हुलिये का एक व्यक्ति दिखाई दिया जिसे घेराबंदी कर पकडा । पूछताछ में उसने अपना नाम कपिल यादव मोहल्ला रोशनपुरा थाना अरेरा हिल्स भोपाल बताया । उसकी तलासी में दाहिने कमर में एक पिस्टल रखी मिली । पिस्टल को निकालकर उसकी मैग्जीन को चैक किया तो मैग्जीन के अंदर एक जिन्दा कारतूस मिला जिसे मैग्जीन से निकालकर अलग किया गया आरोपी का कृत्य धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पाया जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय  पेश किया गया । यह आरोपी पूर्व से भी पिस्टल बेचने के आरोप में चल रहा था। 

 

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post