राजस्व वसूली के लिए निगम आयुक्त उतरे मैदान में, घर घर जाकर बड़े बकायेदारों को कर जमा करने हेतु दी समझाइश

निगम आयुक्त ने राजस्व वसूली शिविरों का 
किया निरीक्षण और अनेक स्थानों पर रेंट अटैच करने के दिये निर्देश 
भोपाल । निगम आयुक्त चालू वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पूर्व करदाताओं को करों की अदायगी में सुगमता प्रदान करने के दृष्टिगत आयोजित राजस्व वसूली शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक करदाताओं से करों की प्रभावी वसूली हेतु स्वयं मैदान में उतरे और प्रातःकाल से ही विभिन्न वार्ड क्षेत्रों में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने निरीक्षण के दौरान अनेक बकाया संपत्तियों में देखा कि उसमें किराएदार निवासरत हैं और भवन स्वामियों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। निगम आयुक्त ने तत्काल किराया आसेधित करते हुए किरायेदार को नोटिस तामील कराने के निर्देश संबंधित जोन अधिकारी को दिये। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री चन्द्र प्रताप गोहल, जोनल अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
 निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी के निर्देश पर शनिवार को करदाताओं को उनके निवास के समीप ही करों के भुगतान की सुविधा प्रदान करने हेतु समस्त 21 जोन कार्यालय एवं 85 वार्ड कार्यालयों के अतिरिक्त प्रत्येक वार्ड में 02-02 स्थानों पर अर्थात 170 स्थानों पर अतिरिक्त रूप से राजस्व वसूली हेतु शिविर आयोजित किये गये। शनिवार को आयोजित शिविरों में करदाता संपत्तिकर, जलकर, उपभोक्ता प्रभार, अपशिष्ट प्रबंधन प्रभार सहित अन्य करों व शुल्कों की अदायगी कर रहे हैं। निगम आयुक्त ने जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पूर्व निगम द्वारा करों की अदायगी में दी जा रही सुगमता का लाभ उठाने और अधिभार से बचने के साथ ही ‘‘ मिशन समाधान’’ के तहत करों संबंधी आपत्तियों के निराकरण हेतु अधिक से अधिक बकायेदारों से संपर्क करे और करों का भुगतान करने तथा शहर के विकास में सहयोग करने हेतु उन्हें समझाइश दें।
  निगम आयुक्त ने जोन क्रमांक 10 अंतर्गत मानसरोवर काम्पलेक्स, वार्ड क्रमांक 50 में गुलमोहर कालोनी, जी 3 स्थित मीनाल इंक्लेब, जोन क्रमांक 13 के वार्ड क्रमांक 53 में निखिल बंगले, गोल्ड अपार्टमेंट, जानमीन अपार्टमेंट, जोन क्रमांक 14 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 56 बरखेड़ा पठानी स्थित कृष्णा नगर, वार्ड क्रमांक 60 अंतर्गत अवधपुरी स्थित रीगल टाउन, जोन क्रमांक 15 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 62 आनंद नगर तथा जोन क्रमांक 19 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 85 कटारा हिल्स बर्रई स्थित भोपाल विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित गौरीशंकर कौशल आवासीय परिसर सहित अनेक वार्ड क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निगम आयुक्त ने शिविरों में पहुंचकर वर्तमान एवं पूर्व बकायेदारों की सूची का अवलोकन कर जोन अमले के साथ स्वयं बकायेदारों के घर घर पहुंचकर उन्हें करों के भुगतान हेतु समझाइश दी। निगम आयुक्त ने अनेक बकायेदारों से मोबाइल पर भी संपर्क किया, जो बकायेदार शिविरों में आने में असमर्थ रहे उन्हें आॅनलाईन भुगतान हेतु समझाइश दी गई। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने शिविर में आये बकायेदारों से स्वयं चर्चा भी की और उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने जिन भवन स्वामियों से अनेक प्रयासों के बाद भी संपर्क नहीं हो सका और उन भवनों में किराएदार निवासरत हैं, ऐसी संपत्तियों का किराया तत्काल आसेधित करने व किराएदार को नोटिस तामील कराने के निर्देश जोनल अधिकारियों को दिये।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post