भोपाल। निगम परिषद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी के मुख्य आतिथ्य में स्वामी विवेकानन्द जी की 159वी जयन्ती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के अवसर पर संभाग स्तरीय संवाद कार्यशाला का आयोजन किया गया। संवाद कार्यशाला का शुभारंभ श्री सूर्यवंशी ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। श्री सूर्यवंशी ने इस दौरान उपस्थितजन से संवाद करते हुए कहा कि विवेकानन्द जी के विचारों को जानने के साथ उनको जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है। कार्यशाला में जन अभियान परिषद के सलाहकार करण कौशिक, समन्वयक वरूण आचार्य सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन मौजूद थे।
Post a Comment