आईसेक्ट द्वारा विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित

भोपाल। आईसेक्ट की कॉर्पोरेट एचआर - लर्निंग एंड डेवलपमेंट द्वारा डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय खंडवा में “प्रोडक्टिव एकेडमिक सेल्स एंड सर्विसेज स्ट्रेटजीज” विषय पर विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इसमें विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरुण जोशी ने अपने उद्घाटन सत्र में प्रशिक्षण विषय के लक्ष्य और उद्देश्य स्पष्ट किए। इसके बाद अतिथि वक्ता जिगर एन. पांड्या ने सेल्स की विभिन्न स्ट्रेटजीज पर प्रकाश डाला और कई रोचक एक्टिविटी के जरिए डेमोंस्ट्रेशन भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव रवि चतुर्वेदी, प्रो वी.सी. शहजाद कुरैशी, डीन एकेडमिक्स भावना बाजपेयी उपस्थित रहे। इसके अलावा भोपाल के कॉर्पोरेट एचआर सुमित मल्होत्रा भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के बारे में अपने विचार रखते हुए आईसेक्ट समूह विश्वविद्यालय की निदेशक अदिति वत्स ने कहा कि यह कार्यक्रम का विषय आज की आवश्यकता है। वहीं आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने एम्पलाइज की अपस्किलिंग को लेकर संस्थान द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहाना की।


0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post