भोपाल । मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अभी से ही अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। इस बीच, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार शाम को दिल्ली पहुंचे। सीएम चौहान एयरपोर्ट से सीधे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय पहुंचे। उन्होंने यहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। दोनों नेताओं की यह मुलाकात करीब डेढ़ घंटा चली। इसके बाद सीएम शिवराज भोपाल के लिए रवाना हो गए। दोनों नेताओं की यह मुलाकात को आगामी मंत्रिमंडल विस्तार और चुनावी तैयारियों से जोड़कर देखा जा रही है।
Post a Comment