निगम आयुक्त ने संत हिरदाराम नगर में सीवेज लाईनों का किया निरीक्षण

भोपाल । निगम आयुक्त ने संत हिरदाराम नगर में अमृत योजना अंतर्गत घरों की सीवेज लाईनों और नालियों को मेन होल बनाकर ग्रेविटी द्वारा पम्प हाउस में भेजने हेतु किये गये कार्यों का निरीक्षण किया। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने गुलाब उद्यान के पीछे कैचमेंट एरिया को अतिक्रमण से मुक्त रखने हेतु समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। 
 
 निगम आयुक्त के.वी.एस.चैधरी ने बुधवार को संत हिरदाराम नगर में अमृत योजना के अंतर्गत किये गये सीवेज लाईनों एवं मेन होल निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने लाईनों के लीकेजों को दुरूस्त करने तथा पालीथीन कचरे के कारण ओवर फ्लो होने वाले चेम्बरों की सफाई कराने के निर्देश दिए। स्थानीय क्षेत्रों की सीवेज समस्या के निराकरण हेतु अमृत योजना के अंतर्गत घरों की सीवेज लाईनों और नालियों को मेन होल बनाकर ग्रेविटी द्वारा पम्प हाउस में भेजने हेतु वृहद कार्य योजना के तहत उक्त कार्य किया गया है। इस क्षेत्र के सीवेज को इंदिरा नगर पम्प हाउस से पाईप लाईन द्वारा सीहोर नाका पम्प हाउस तथा सीहोर नाका स्थित पम्प हाउस से बड़वई स्थित आक्सीडेंट पौंड में भेजा जाता है। निगम आयुक्त ने गुलाब उद्यान के पीछे कैचमेंट एरिया को अतिक्रमण से मुक्त रखने हेतु समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने गुलाब उद्यान के पीछे खुली भूमि को पौधारोपण हेतु तैयार करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने वृहद एवं सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत फायर स्टेशन के पीछे एयरपोर्ट तिराहे पर पौधारोपण स्थल का निरीक्षण किया और पौधों के रखरखाव व सिंचाई आदि के संबंध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की और पौधों के पर्याप्त देखभाल और निरंतर सिंचाई करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने खुली भूमि का समतलीकरण करने तथा पौधारोपण हेतु भूमि तैयार करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त शाश्वत मीणा, अधीक्षण यंत्री संतोष गुप्ता सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post