भोपाल । नागरिकों को शासन की योजनाओं की जानकारी एवं लाभ पहुंचाने हेतु प्रदेश में जारी विकास यात्रा के तहत चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने नरेला विधानसभा क्षेत्र में वार्ड क्र. 37 के द्वारका नगर में कन्या पूजन के साथ विकास यात्रा की शुरूआत की और वार्ड क्र. 37, 41 एवं 70 के विभिन्न क्षेत्रों में करोड़ों रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों हेतु भूमिपूजन किए साथ ही अनेक जन सुविधाओं का लोकार्पण भी किया।
महापौर मालती राय ने विकास यात्रा के दौरान भोपाल उत्तर विधानसभा क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र. 18 के छोला क्षेत्र में पूर्व महापौर श्री आलोक शर्मा की उपस्थिति में 13 लाख 32 हजार रुपये की लागत के विकास कार्यों हेतु भूमिपूजन किया और विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के 17 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र/कार्ड भी वितरित किए।
गोविन्दपुरा विधानसभा क्षेत्र के जोन क्र. 15 के अंतर्गत वार्ड क्र. 62 के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 03 करोड़ 53 लाख रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात नागरिकों को दी गई है साथ ही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के 539 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र/कार्ड आदि भी दिए गए। विधायक श्रीमती कृष्णा गौर ने विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण, स्ट्रªीट लाईट की स्थापना, नाली, पैविंग ब्लाॅक आदि लगाने के कार्यों हेतु भूमिपूजन किए साथ ही विभिन्न सड़कों के सीमेंट क्रांकीटीकरण उपरांत लोकार्पण भी किया। विकास यात्रा के दौरान श्रीमती गौर ने लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, संबल, आयुष्मान सहित विभिन्न पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र/कार्ड/खाद्य राशन पर्ची आदि वितरित की। इस दौरान महापौर परिषद के सदस्य, जोन अध्यक्ष, पार्षद एवं नगर निगम, जिला प्रशासन व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
नरेला विधानसभा
विकास यात्रा के दौरान नरेला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने करोड़ों रुपये की लागत के विकास कार्यों हेतु भूमिपूजन तथा जनसुविधा के कार्यों का लोकार्पण किया तथा 400 से अधिक जन कल्याणकारी योजना के हितग्राहियों को हितलाभ हेतु स्वीकृति पत्र आदि प्रदान किए।
उत्तर विधानसभा
विकास यात्रा के दौरान महापौर श्रीमती मालती राय ने भोपाल उत्तर विधानसभा क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र. 18 के छोला क्षेत्र में 13 लाख 32 हजार रुपये की लागत के विकास कार्यों हेतु भूमिपूजन किया और विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के 17 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र/कार्ड भी वितरित किए।
गोविन्दपुरा विधानसभा
विकास यात्रा के दौरान गोविन्दपुरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती कृष्णा गौर ने वार्ड क्र. 62 के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 03 करोड़ 53 लाख रुपये की लागत राशि के विभिन्न विकास कार्यों हेतु भूमिपूजन एवं लोकार्पण किए साथ ही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के 539 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र/कार्ड वितरित किए।
Post a Comment