अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन एवं नागरिक अभिनंदन समारोह सम्पन्न


अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के मुख्य आतिथ्य व महापौर एवं परिषद अध्यक्ष के
 विशेष आतिथ्य में किया गया नागरिक अभिनंदन  
भोपाल। अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन एवं राष्ट्रªीय एकात्मता यात्रा-2023 में पूर्वोत्तर भारत से भोपाल पधारे विद्यार्थियों का नागरिक अभिनंदन समारोह सम्पन्न हुआ। स्थानीय समन्वय भवन में गुरूवार सांय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जी.अखेतो सेमा के मुख्य आतिथ्य, महापौर मालती राय एवं निगम परिषद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी के विशेष आतिथ्य में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में एकात्म यात्रा में सम्मिलित पूर्वोत्तर भारत के छात्रों का नागरिक अभिनंदन स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। समारोह में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रªीय सह संगठन मंत्री श्री गोविन्द नायक, मुख्य वक्ता के रूप में सम्मिलित हुए। समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व स्वागत समिति के पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद थे। 
 





      

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post