महापौर ने वितरित किए अनुकंपा नियुक्ति पत्र

निगम के दिवंगत कर्मचारियों के 16 आश्रितों 
को दी अनुकंपा नियुक्ति 
भोपाल । महापौर मालती राय ने असमय बिछडने वाले निगम परिवार के सदस्यों के 16 आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किए। नगर निगम में वर्ग 03 एवं वर्ग 04 के नियमित वेतनमान में कार्यरत दिवंगत कर्मचारियों के परिवार को आश्रय देने की शासन की नीति अनुरूप मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के ज्ञाप दिनांक 29 सितम्बर 2014 के अनुसार निगम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही पूर्ण कर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने के क्रम में निगम के दिवंगत कर्मियों के 10 आश्रितों को वर्ग-03 में सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी गई है जबकि 05 आश्रितों को वर्ग-04 के सफाई संरक्षक के पद पर तथा 01 आश्रित को मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना के अंतर्गत विनियमित अकुशल श्रमिक के रूप में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। 
 इस अवसर पर महापौर परिषद की सदस्यद्वय सुषमा बाबीसा व जगदीश यादव, उपायुक्त सामान्य प्रशासन विभाग सी.बी.मिश्रा आदि भी मौजूद थे।       





0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post