अशोकनगर। आज समाजवादी छात्र सभा ने कलेक्टर के द्वारा महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन पत्र सौंपा। समाजवादी पार्टी छात्र सभा द्वारा मध्यप्रदेश में विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन पत्र प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत रघुवंशी के आह्वान पर जिला अध्यक्ष अभिषेक यादव सलमाई के नेतृत्व में निम्नलिखित मांगों को लेकर सौंपा गया।
1. मध्य प्रदेश में जाति जनगणना कराई जाए।
2. मध्य प्रदेश में ओ.बी.सी. को 27% आरक्षण लागू किया जाए।
3. चिकित्सा एवं शिक्षा प्रदेश में मुफ्त की जाए।
4. जिला अशोकनगर की गौशालाएं सुचारु रुप से चालू की जाए।
5. सभी वर्ग के छात्रों को जो आर्थिक रूप से संपन्न नहीं हैं उन्हें आवास राशि प्रदान की जाए।
6. मध्य प्रदेश में समस्त कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाए।
7. मध्यप्रदेश में समस्त विभागों में खाली पदों पर अति शीघ्र भर्ती की जाए।
8. किसानों के समस्त कर्ज माफ किए जाए।
9. ओबीसी छात्रों की छात्रवृत्ति जो बंद कर दी गई है उसे पुनः चालू किया जाए।
10. अघोषित बिजली कटौती बंद की जाए।
11. आयुष्मान कार्ड योजना की जांच कराई जाए।
आदि मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया। जिला अध्यक्ष अभिषेक यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव पूरी ताकत से लड़ेगी। कार्यकर्ताओं से किया आग्रह गांव-गांव में करें समाजवादी छात्र सभा को मजबूत। आगामी समय में समाजवादी छात्र सभा का जिला स्तरीय कार्यक्रम होना है जो अप्रैल के महीने में होगा जिसकी तैयारी शुरू करें समाजवादी पार्टी छात्र सभा के पदाधिकारी। ज्ञापन में उपस्थित समाजवादी पार्टी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष अभिषेक यादव सलमाई, शहर अध्यक्ष अभिषेक रघुवंशी, बॉबी यादव, शिवेंद्र यादव भोजपुर, पवन यादव, शिवा ठाकुर, कृष्णपाल डोडिया, प्रशांत अथाईखेड़ा, शिशुपाल तिघरी, रामकृष्ण छपराई, सोनू महुआखेड़ा, अभिषेक गरौली, कपिल केनवारा, अनिल पिपनावदा, विधान सभा अध्यक्ष राहुल यादव सहित समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Post a Comment