एस.वी. पॉलिटेक्निक महाविद्यालय की छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

भोपाल । सरदार वल्लभभाई पॉलिटेक्निक महाविद्यालय की नवगठित छात्र परिषद 2022-23 का शपथ ग्रहण समारोह दिनांक 23 फरवरी 2023 को 12 बजे ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित किया गया।
छात्र परिषद के प्रभारी डॉ.अनूप कुमार तुली ने बताया कि, छात्र परिषद को संस्था के प्राचार्य डॉ. के.वी. राव द्वारा शपथ दिलवाई गई।
नव निर्वाचित अध्यक्ष के रूप में कृष यादव , शालिनी यादव ( उपाध्यक्ष )
ईशान हम्बिर ( महासचिव ),
आदर्श शुक्ला ( संयुक्त सचिव ),
कुंदन भारती ( खेल सचिव ),
पारस यादव ( पत्रिका सचिव ),
आयुष शर्मा ( सांस्कृतिक सचिव ),
दीया (हाँबी सचिव ),
दीपिका रॉय ( साहित्य सचिव )
ने महाविद्यालय के शैक्षणिक परिवेश, बौद्धिक एवं खेलकूद गतिविधियों के माध्यम से सभी छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर प्रयत्न का संकल्प लिया। 
कॉलेज के सभी ब्रांच के क्लास रिप्रेजेंटेटिव 
अमित कुमार
अविनाश लोधी
महिंद्रा गौर
शुभम राय
दीपांजलि पवार
राम प्रकाश जायसवाल
उमैर एजाज़
आदित्य गंगिल
भूपेंद्र सिंह 
करण गुप्ता
संजीत कुमार ठाकुर 
धीरेन्द्र गौर 
करण चौधरी
सचिन पटेल
प्रांशु मिश्रा 
रितेश मालवीय
अंश दुबे
विशेष शर्मा 
अर्जुन सारथी 
पूजा सोनी
सुभाना अली
कृष्णा शर्मा
प्रिंस गुप्ता 
शिवम् 
कुशाग्र गौर
तालिब शोएब 
काजल तंभरे
भीष्म प्रताप
मोहिनी साहू
सार्थक सराठे 
सौरभ शुक्ला
आकाश चतुर्वेदी
देव चौहान
आयुष विश्वकर्मा ने भी शपथ ग्रहण की।
कार्यक्रम का संचालन डॉ विनय यादव ने किया।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post