विश्व वेट लैंड डे: महापौर के मुख्य आतिथ्य में जन जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

  भोपाल । महापौर मालती राय के मुख्य आतिथ्य में विश्व वेट लैंड डे (नम भूमि दिवस) पर जन जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। गुरूवार को राजधानी के ऐतिहासिक बड़ी झील के किनारे बोट क्लब पर आयोजित कार्यक्रम में महापौर नम भूमि व झील संरक्षण के लिए जन जागरूकता उत्पन्न करने हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और झील संरक्षण हेतु नागरिकों को प्रेरित करने पर बल दिया। महापौर श्रीमती राय ने इस अवसर पर एन.सी.सी. के छात्रों को सम्मानित किया तथा उपस्थितजन को नम भूमि व झील संरक्षण की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर महापौर परिषद में जलकार्य एवं सीवरेज विभाग के प्रभारी सदस्य रविन्द्र यति, अपर आयुक्त विनीत तिवारी, अधीक्षण यंत्री संतोष गुप्ता, पार्षद आरती अनेजा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व एन.सी.सी. केडेट्स मौजूद थे।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post