भोपाल । महापौर मालती राय ने बुधवारा हाथीखाना स्थित शासकीय हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय एवं उसके आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमती राय ने महाविद्यालयों की प्राचार्या व जनभागीदारी समिति के सदस्यों से चर्चा की। महापौर श्रीमती राय ने निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि महाविद्यालय क्षेत्र की साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर ढंग से निरंतरता के साथ सुनिश्चित कराएं। श्रीमती राय ने आवागमन की सुविधा के दृष्टिगत काॅलेज के पहुंच मार्ग व आसपास के अतिक्रमणों को हटाने, ठेले को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। इससे पहले महापौर श्रीमती राय का स्वागत महाविद्यालय के प्राध्यापकों व जनभागीदारी समिति के सदस्यों द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान निगम के अधिकारी मौजूद थे।
Post a Comment