महापौर ने किया विश्वविद्यालय महिला शतरंत प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण

भोपाल । महापौर मालती राय ने पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला शतरंज प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित किए। राजधानी के रातीबड़ स्थित आई.ई.एस. यूनिवर्सिटी में एसोसिएशन आॅफ इंडियन यूनिवर्सिटी के तत्वाधान में आयोजित प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में महापौर श्रीमती राय ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए। महापौर श्रीमती राय ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इससे पहले आयोजन समिति द्वारा महापौर श्रीमती राय को स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर आई.ई.एस. यूनिवर्सिटी के चांसलर श्री बी.एस.यादव के अलावा बडी संख्या में खिलाड़ी, खेल प्रशंसक व आयोजन समिति के सदस्य मौजूद थे।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post