Bhopal । कोलार थाने के एसआइ जय कुमार सिंह के मुताबिक बच्ची सातवीं कक्षा की छात्रा है और अपनी मां के साथ रहती है। उसके पिता शहर से बाहर नौकरी करते हैं। शनिवार शाम को वह कोचिंग पढ़कर वापस अपने घर जा रही थी। रास्ते में आरोपित नाबालिग ने उसे बात करने के बहाने से रोका। उसके रुकते ही पास ही छिपकर खड़ा 18 साल का सुहैल भी आ गया था। दोनों ने युवती का बुरी नीयत से हाथ पकड़ा और बाद में उसके साथ अश्लील हरकत कर दी। बच्ची ने शोर मचाया तो आरोपित वहां से भाग गए। इस घटना के बाद बच्ची बुरी तरह डर गई और उसने घर से निकलना, कोचिंग जाना बंद कर दिया। वह घर के पास बने मंदिर जाने में भी हिचकने लगी। इससे मां को शंका हुई तो उन्होंने बेटी से पूछा। इस पर बेटी ने उन्हें पूरा घटनाक्रम बताया। पुलिस घटना के बाद से बच्ची की काउंसलिंग भी करा रही है, लेकिन वह इस पूरे घटनाक्रम से उबर नहीं पा रही है। बच्ची की ऐसी हालत होने से स्वजन काफी चिंतित हैं।
Post a Comment