कांग्रेस नेता को खून से लिखकर भेजा धमकी भरा पत्र

ग्वालियर। जिले के पिछड़ा वर्ग नेता, यादव महासभा के अध्यक्ष रूपेश यादव को जान से मारने की धमकी से भरा लेटर मिला है। यह लेटर अज्ञात व्यक्ति ने खून से लिखकर यादव के सचिन तेंदुलकर मार्ग पर बने ऑफिस पर भेजा है।
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में कांग्रेस नेता को धमकी भरा पत्र मिला है। चौंकाने वाली बात ये है कि खत खून से लिखकर भेजा गया है। खत किसने लिखा है, इसकी जानकारी नहीं लग सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
बता दें कि ग्वालियर में पिछड़ा वर्ग के नेता, यादव महासभा के अध्यक्ष रूपेश यादव को जान से मारने की धमकी से भरा लेटर मिला है। यह लेटर अज्ञात व्यक्ति ने खून से लिखकर यादव के सचिन तेंदुलकर मार्ग पर बने ऑफिस पर भेजा है। दो पन्ने वाले खत में अश्लील भाषा का प्रयोग किया गया है। रूपेश यादव तत्काल सिरौल थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि रूपेश यादव कांग्रेस से जुड़े हैं और पिछड़े वर्ग के आंदोलनों में मुख्य भूमिका निभाते आए हैं। 
क्या लिखा है खूनी खत में
कांग्रेस नेता रूपेश यादव को जो खूनी खत भेजकर धमकी दी है। उसमें लिखा है कि ... रूपेश यादव भैंस चोरों और दलितों की बहुत तरफदारी करता है। तेरे चक्कर में एससी, एसटी, ओबीसी के चिरकुट बहुत ज्यादा उड़ने लगे हैं। गालियों लिखकर कहा गया कि तू ज्यादा ऊपर उड़ रहा है। तुझे 15 दिन के अंदर ऊपर ही भेज देंगे। कोई एससी, एसटी, ओबीसी वाला कुछ नहीं कर पाएगा। सवर्ण समाज जिंदाबाद, ब्राह्मण-ठाकुर एकता जिंदाबाद। 

पुलिस ने बताया कि कांग्रेस नेता की शिकायत पर लेटर के जरिए धमकी देने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस धमकी भराब पत्र देने वाले आरोपी की तलाश के लिए कांग्रेस नेता के ऑफिस और उसके आसपास लगे कैमरे खंगाल रही है। धमकी भरे पत्र पर कांग्रेस नेता रूपेश यादव का कहना है कि मैं उस लेटर भेजने वाले से यह कहना चाहता हूं कि अगर दम है तो सामने आए। उसके बाद देख लेंगे कि किसमें कितना दम है।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post