मध्यप्रदेश पुलिस प्रशिक्षण नवाचारों की राष्ट्रीय स्तर पर भी हुई सराहना : डीजीपी

डीजीपी ने नवारक्षकों के प्रशिक्षण की समीक्षा की
भोपाल । परिमल भवन श्यामला हिल्स् में प्रशिक्षण शालाओं के सभी पुलिस अधीक्षकों के साथ पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना द्वारा सीधे संवाद किया गया। सभी प्रशिक्षण शलाओं में नव नियुक्त आरक्षकों का प्रशिक्षण सत्र 20 फरवरी23 से प्रारम्भ हुआ है। प्रशिक्षण शालाओं की व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। सभी नव नियुक्त आरक्षकों को PRAN NO आवंटित हुआ कि नहीं, उनका आहरण शुरू हुआ कि नहीं, एम्बुलेंस तथा निकटतम अस्पताल से सम्पर्क एवं मेस व्यवस्था, होस्टल, टायलेट इत्यादि सभी व्यवस्थाओं की तैयारी की समीक्षा की गई। बैठक में विशेष पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण मुकेश जैन तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण अनुराधा शंकर द्वारा पुलिस महानिदेशक श्री सक्सेना को प्रशिक्षण सत्र 2023 के सम्बंध में अवगत कराया गया। साथ ही प्रशिक्षण शालाओं के प्रभावी संचालन पर विनीत कपूर, IPS, द्वारा अपने अनुभव साझा किए गए तथा पुलिस प्रशिक्षण शाला, तिगरा के पुलिस अधीक्षक  प्रदीप शर्मा द्वारा Financial, logistical, administrative preparetion पर जानकारी तथा पुलिस अधीक्षक PTC इंदौर  हितिका वासल, IPS द्वारा Community initiatives के बारे में अवगत कराया गया। पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा सभी प्रशिक्षण शालाओं के पुलिस अधीक्षकों से चर्चा उपरांत हर्ष तथा संतुष्टि व्यक्त की गई तथा सभी को आगामी सत्र 2023 के सफल संचालन हेतु शुभकामनाएं दी।
  डीजीपी श्री सक्सेना द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश में दिए गए प्रशिक्षण को देश में व्यापक स्तर पर सराहा गया है तथा प्रशिक्षण में किए गए नवाचारों की ब्यूरो आफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट द्वारा भी प्रशंसा की गई है ।
पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रत्येक पुलिस प्रशिक्षण शाला में किए जा रहे प्रशिक्षण संबंधी कार्य प्रशिक्षु नवारक्षकों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में बारीकी से जानकारी ली साथ ही दिए जा रहे प्रशिक्षण तथा नव पदस्थ पुलिस अधीक्षकों द्वारा अल्पावधि में पुलिस प्रशिक्षण शाला में किए गए सुधारों पर संतुष्टि व्यक्त की गई ।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post