एनपीएस धारक कर्मचारियों को शेयर बाजार में करोड़ों का नुकसान, पड़ेंगे पेंशन के लाले
कल मुख्यमंत्री को ओ पी एस के समर्थन में ज्ञापन सौंपेंगा मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच।
भोपाल। शेयर मार्केट में की गिरावट के कारण एनपीएस धारक 442141 कर्मचारियों को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है जिस कारण एनपीएस धारक कर्मचारियों को अब सेवानिवृत्त होने पर ना तो बराबर जमा पूंजी की 60% राशि मिलेगी और ना ही पेंशन प्राप्त हो पाएगी जिसके विरोध में कल मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर मांग करेगा कि न्यू पेंशन योजना एनपीएस को वापस लेकर पुरानी पेंशन योजना ओ पी एस लागू की जाए और जनवरी 2005 से दिसंबर 2022 तक एनपीएस में जमा प्रदेश के एनपीएस धारक कर्मचारियों का पैसा कर्मचारियों को वापस किया जाए एनपीएस के संचालन के लिए बनाई गई नई कमेटी को तत्काल भंग किया जाए।
मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि शेयर बाजार में एसबीआई एलआईसी म्यूचुअल फंड के शेयरों में गिरावट आने के कारण एनपीएस धारक कर्मचारियों की जमा पूंजी में भारी नुकसान हुआ है क्योंकि एनपीएस जिस एनएसडीएल कंपनी के माध्यम से संचालित की जा रही है वह एनएसडीएल कंपनी एनपीएस धारक कर्मचारियों का जमा पैसा एसबीआई एलआईसी म्यूच्यूअल फंड के माध्यम से शेयरो में लगाती है इन कंपनियों के शेयरों में गिरावट आने के कारण वास्तविक नुकसान इन कंपनियों का नहीं हुआ है नुकसान एनपीएस धारक कर्मचारियों का करोड़ों रुपए का हुआ है जिसका खामियाजा एनपीएस धारक कर्मचारियों को ही भुगतना पड़ेगा सरकार ने एनपीएस के माध्यम से प्रदेश के 442141 कर्मचारियों का भविष्य सट्टा बाजार में लगा दिया है एनपीएस धारक कर्मचारियों का भविष्य निजी हाथों में सौंप दिया है सरकार कर्मचारियों के वेतन से 10% राशि प्रति महीने काटकर तथा 14% राशि अपने तरफ से एनएसडीएल कंपनी में जमा करती है इस जमा पैसे को एनएसडीएल कंपनी बाजार में लगाकर मुनाफे के आधार पर एनपीएस धारक कर्मचारियों को जमा पूंजी की कुछ राशि वापस देती थी लेकिन अब वह उम्मीद भी शेयर बाजार में घाटा होने के कारण एनपीएस धारा कर्मचारियों को नहीं है जिस कारण प्रदेश के एनपीएस धारक कर्मचारियों मैं भयंकर असंतोष व्याप्त है एनएसडीएल कंपनी एनपीएस में जमा पैसे को किसी भी उद्योगपति को दे देती है शेयर बाजार में लगा देती है जब देश के बड़े उद्योगपति अडाणी अंबानी शेयर बाजार में घाटे में पहुंच चुके हैं तो एनपीएस धारा कर्मचारियों को कितना नुकसान हुआ होगा इसका अंदाजा सरकार लगा सकती है एनपीएस योजना देश के 70 लाख कर्मचारियों के साथ धोखा है इसलिए एनपीएस धारक कर्मचारियों के खून पसीने की कमाई से काटी गई राशि का हिसाब सरकार कर्मचारियों को देने का काम करें अन्यथा कर्मचारी ईट का जवाब पत्थर से देने की तैयारी करेगा।
Post a Comment