भोपाल । महापौर ने सिटी प्रोफाइल एवं सस्टेनेबल सिटी पैरामीटर्स के निरीक्षण के तहत जोन क्र. 16 के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग व स्वच्छता संबंधी संदेश अंकित करने के साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए। , स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के अंतर्गत स्वच्छता संबंधी गतिविधियां बेहतर ढंग से संचालित करने, पार्कों एवं कम्पोस्ट पिट का और अधिक बेहतर ढंग से रख-रखाव करने व कम्पोस्ट पिट से बनने वाली जैविक खाद का विक्रय करने के निर्देश दिए।
महापौर मालती राय ने गुरूवार को जोन क्र. 16 के अंतर्गत वार्ड क्र. 65, 68, 72, 73 एवं 74 के अंतर्गत बेस्ट प्राईज चौराहा, भानपुर, सरयू सरोवर पार्क, रीगल टेªजर कालोनी, टेªजरी नाला एवं गोविन्दपुरा स्थित गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन आदि में स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के अंतर्गत सिटी प्रोफाइल एवं सिटी सस्टेनेबल पैरामीटर्स के तहत साफ-सफाई व्यवस्था के साथ ही पार्क, नाला-नाली, बाजार क्षेत्र एवं रहवासी कालोनी का निरीक्षण किया। महापौर श्रीमती राय ने नागरिकों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने के दृष्टिगत बेस्ट प्राईज चौराहा, भानपुर ब्रिज व आसपास स्थित दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग एवं स्वच्छता संबंधी स्लोगन अंकित कराने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती राय ने सरयू सरोवर पार्क एवं यहां स्थित कम्पोस्ट पिट का निरीक्षण किया और पार्क के रख-रखाव व कम्पोस्ट पिट में खाद बनाने की प्रक्रिया के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। महापौर श्रीमती राय ने नागरिकों की सुविधा के दृष्टिगत सरयू सरोवर पार्क खुलने के समय में परिवर्तन करने, कम्पोस्ट पिट में अधिक से अधिक खाद बनाने एवं उसका विक्रय करने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती राय ने वार्ड क्र. 65 स्थित रीगल ट्रेजर कालोनी में रहवासी कल्याण समिति के सदस्यों से स्वच्छता संवाद किया और स्वयं भी स्वच्छता बनाए रखने तथा अन्य लोगों को भी स्वच्छता हेतु प्रेरित करने व निगम की स्वच्छता गतिविधियों में सक्रिय सहयोग देकर अपने शहर भोपाल को स्वच्छता में नंबर 01 बनाने का आह्वान किया। महापौर श्रीमती राय ने टेªजरी वाले नाले व गोविन्दपुरा ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण करते हुए सूखा-गीला कचरा निष्पादन कार्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की और विभिन्न प्रकार का कचरा अलग-अलग एकत्र व परिवहन व्यवस्था को और बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान महापौर परिषद के सदस्य आर.के.सिंह बघेल, अधीक्षण यंत्री आरके सक्सेना व पार्षदगण सहित निगम के अधिकारी मौजूद थे।
Post a Comment