भोपाल । मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना में भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गायों के लिए पुरस्कार योजना प्रारंभ की गई है। योजना का क्रियान्वयन जिले में एक से 15 फरवरी तक किया जाएगा। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. अजय रामटेके ने बताया कि प्रदेश की भारतीय उन्नत गोवंशीय दुधारू नस्लों के पालन को बढ़ावा, प्रोत्साहन प्रदान तथा संरक्षण देने के लिए नवीन पुरस्कार कार्यक्रम जिले में लागू किया जाएगा।
डॉ. रामटेके ने बताया कि इस योजना में लाभ लेने के लिए भारतीय उन्नत नस्लों की दुधारू गाय का प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन 6 लीटर या उससे अधिक हो, वे पशुपालक आवेदन के लिए पात्र होगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिए जाएगे। उन्होंने बताया कि प्रथम पुरस्कार 51 हजार, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार और तृतीय पुरस्कार 11 हजार रूपए होगा।
डॉ. रामटेके ने बताया कि योजना के क्रियान्वयन में भारतीय नस्ल की दुधारू गायों की प्रतियोगिता के लिए इच्छुक एवं पात्र पशुपालकों से आवेदन प्राप्त कर जिला स्तर पर उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं को प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 10 - 10 गावों का दैनिक दुग्ध उत्पादन की वरियता के आधार पर प्रतियोगिता होगी। इनमें से अधिकतम दुग्ध देने वाली गायों को संबंधित प्रतियोगिता के लिए क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार तथा शेष प्रतियोगी गायों के लिए प्रमाण पत्र प्रदाय किए जाएंगे। डॉ. रामटेके ने जिले के पशु चिकित्सा सेवा के संस्था प्रभारी को निर्देश दिए है कि योजना अनुसार पात्र हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त कर एक सप्ताह में कार्यालय में प्रस्तुत करें।
Post a Comment