भोपाल । “अच्छा स्वास्थ्य एवं अच्छी शिक्षा, जीवन के दो सर्वोत्तम वरदान हैं। इन दोनों की प्राप्ति के लिए जीवन में खिलाड़ी की भावना से खेल खेलना आवश्यक है। जीवन की जय-पराजय को आनंदपूर्ण ढंग से लेने की महत्त्वपूर्ण आदत खेल खेलने से ही आती है।” यह उद्गार सरदार वल्लभ भाई पोलीटेकनिक कॉलेज के एथलेटिक्स स्पोर्ट्स इवेंट के दौरान किरण एक्का, सहायक संचालक शारीरिक शिक्षा, तकनीकी शिक्षा विभाग म. प्र. ने भेल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहें।
स्पोर्ट्स इवेंट्स की शुरुआत 800 मीटर रेस से हुई जिसे पुरुष वर्ग में प्रताप सिंह ने जीता। सत्यम सिंह दूसरे स्थान पर रहे और आशीष बालाजी तीसरे स्थान पर रहे।
400 मीटर बॉयज केटेगरी फाइनल में उत्तम राजपूत पहले स्थान पर रहे, फहीम बैग ने दूसरा और ओम प्रकाश पटेल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
200 मीटर बॉयज केटेगरी में हुआ कड़ा मुकाबला देखने को मिला जिसमे अरविंद चौधरी प्रथम स्थान पर रहे। उनको टक्कर देते हुए सचित ने दूसरा और आशीष बालाजी तीसरे स्थान पर रहे।
100 मीटर बॉयज केटेगरी में कुशाग्र ने आशीष और सचित को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
गर्ल्स फाइनल 400 मीटर एवं 100 मीटर में एक समान नतीजे रहे। शालिनी यादव ने पहला स्थान प्राप्त किया वहीँ शिवानी सिंह और गर्विता शर्मा ने दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। गर्ल्स फाइनल 200 मीटर में इस बार शिवानी सिंह ने शालिनी यादव को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। गर्विता शर्मा तीसरे स्थान पर रहीं।
शॉटपुट बॉयज केटेगरी में आयुष सिंह ने बाज़ी मारी, लाल साहू दुसरे स्थान पर रहे और फहीम बेग ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
शॉटपुट गर्ल्स केटेगरी में शिवानी सिंह पहले स्थान पर रही उनको मुकाबला देते हुए माही दुसरे और हर्षिता तीसरे स्थान पर रही।
लॉन्ग जम्प में फहीम बैग ने पहला स्थान प्राप्त किया अनुराग सिंह दुसरे और जय राठौड़ तीसरे स्थान पर रहे।
लॉन्ग जम्प गर्ल्स केटेगरी में माही पहले स्थान पर रही, श्वेता और गर्विता क्रमशः दुसरे वह तीसरे स्थान पर रही। डिस्क थ्रो गर्ल्स केटेगरी में शिवानी पहले स्थान पर रही, गर्विता शर्मा दूसरे और माही तीसरे स्थान पर रही।
डिस्क थ्रो बॉयज केटेगरी में हर्ष मुकाती ने पहला स्थान प्राप्त किया अभय पवार दुसरे और विशाल साहू तीसरे स्थान पर रहे।
हाई जम्प में हरिओम दुबे पहले अनुराग सिंह दुसरे और कृष्णा शर्मा तीसरे स्थान पर रहे।
रीले दौड़ में प्रथम ग्रुप में अंकित विश्वकर्मा, संचित, अभय, हर्ष मुकाती रहें। दूसरे ग्रुप में कुशाग्र व्यास, फहीम बैग, प्रताप सिंह, ओम प्रकाश एवं तीसरे ग्रुप में सचिन पटेल, आशीष बालाजी, सत्यम सिंह, रोहित पवार रहें।
Post a Comment