उप पुलिस अधीक्षक योगेश कुरचानिया निलंबित

भोपाल ।  विदिशा जिले में फर्जी लोकायुक्त टीम केस में उप पुलिस अधीक्षक योगेश कुरचानिया को निलंबित कर दिया गया है। गंज बसौदा में दर्ज एफआईआर के बाद ये कार्रवाई की गई है। रविवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश में लिखा है कि 10 फरवरी को बासौदा देहात थाना जिला विदिशा में फरियादी हरिओम भावसार की ओर से पंजीबद्ध अपराध में योगेश कुरचानिया (कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक) की संलिप्तता पाई गई है। अत: योगेश कुरचानिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन काल में इनका मुख्यालय पुलिस मुख्यालय भोपाल निर्धारित किया जाता है।
क्या था मामला
बता दें कि नागरिक बैंक गंजबासौदा के प्रबंधक हरिओम भावसार ने शिकायत की थी कि शनिवार शाम के समय बैंक बंद कर वे अपने घर पहुंचे ही थे कि एक शख्स उनके पास आया और कहने लगा कि साहब कार में बैठे हैं। आपसे चर्चा करना चाहते हैं। नंबर प्लेट पर हाईकोर्ट लिखा था और गाड़ी में 2 लोग बैठे थे। उनमें से एक ने अपने आपको डीएसपी लोकायुक्त योगेश कुरचानिया बताया और अपना आईकार्ड दिखाया। उसने मैनेजर से कहा कि आपके खिलाफ लोकायुक्त में आय से अधिक संपत्ति की शिकायत आई है। मामले में आपकी गिरफ्तारी हो सकती है। कुछ ले-देकर मामला निपटा लो। तभी वहां मैनेजर के कुछ दोस्त आ गए, जिन्होंने दो लोगों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया था कि वे डीएसपी योगेश कुरचानिया के साथ गंजबासौदा एक मामले की तामील लेकर आए थे। 

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post