एनसीसी"बी"सर्टिफिकेट परीक्षा संपन्न

भोपाल ग्रुप के 1825 कैडेट्स ने दी परीक्षा

भोपाल । एनसीसी कैडेट्स के पाठ्यक्रम में अहम पड़ाव के रूप में "बी"सर्टिफिकेट परीक्षा प्रारंभ हुई। परीक्षा मे भोपाल ग्रुप के एनसीसी के तीनों अंगों के सेकेंड ईयर के 1825 कैडेट्स ने भाग लिया। इस तरह लिखित तथा प्रैक्टिकल परीक्षा के साथ कैडेट्स की 2 साल की यात्रा अपने लक्ष्य को प्राप्त हो गई।इस परीक्षा मे उत्तीर्ण कैडेट अगले वर्ष "C" सर्टिफिकेट की परिक्षा के लिए एलिजिबल हो जाएंगे।

भोपाल मे 2 केंद्रों बीएसएस और मैनिट, होशंगाबाद तथा विदिशा में परीक्षा हुई। इसके अंतर्गत 25 फरवरी 2023 को प्रैक्टिकल परीक्षा में कैडेट्स की मैप रीडिंग, परेड और बंदूक चलाने आदि के ज्ञान का परीक्षण किया गया और 26 फरवरी को लिखित परीक्षा ली गई।
"बी"सर्टिफिकेट प्राप्त करने पर कैडेट्स को अनेक लाभ जिसमे फौज में स्पेशल एनसीसी स्कीम के तहत भर्ती, शासकीय नौकरी में अतिरिक्त अंक और वरीयता मिलती है।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post