राजगढ़। जिला के ब्यावरा जनपंत पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत तरैना 59 में संरपच परिवार के दबंग दिलीप लववंशी ने दलित महिला को गाली गीलोज कर पीटा शिकायत करने के एक महीना बाद भी नहीं मिला न्याय
कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पूर्व प्रदेश संयोजक समाज सेवी शिवप्रसाद अहिरवार ने दलित महिला को न्याय दिलाने की मांग को लेकर संभागीय कमिश्नर भोपाल को दिया आवेदन
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिला की ब्यावरा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत तरैना 59 का मामला सरपंच परिवार के एक दबंग दिलीप लववंशी पिता घीसालाल निवासी ग्राम तरैना के द्वारा एक गरीब मजदूर परिवार महिला ममता बाईं पति श्री कन्हैयालाल जाति वर्मा के साथ गंदी गंदी गाली गीलोज कर धक्का मुक्की मार पिटाई कि गईं घटना दिनांक लग भग 06 दिसंबर 2022 कीं पीडित महिला के द्वारा बताई गई है इस पुरे मामले की भनक मिलते ही कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पूर्व प्रदेश संयोजक एवं समाज सेवी शिवप्रसाद अहिरबार ने पीडित परिवार से संपर्क किया तो उनके द्वारा बताया गया है कि हम जन्म से ग्राम पंचायत तरैना में निवास करते चले आ रहे हैं और इसी गांव के निवासी हैं हमरी 40 से 50 साल पुरानी शासकीय भूमि पर आज तक कब्जा चला आ रहा है हमारे द्वारा मकान बनाने के लिए ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान घीसालाल व पंच लोगों ने पंचनामा बनाकर सहमति प्रधान की थी किसी को कोई आपत्ति नहीं है आप आपना मकान बनाओं जब दलित महिला पति कन्हैयालाल जाति वर्मा के द्वारा अपने पुत्र रोहित वर्मा 100 प्रतिशत दोनों आखों से सूरदास है उसके लिए मकान बनाने के लिए 12 गड्ढे खोदे गएँ थे पीडित ममता बाईं ने बताया है कि दबंग दिलीप लववंशी के द्वारा बल पूर्वक मेरे साथ मारपीट धक्का मुक्की कर गाली गीलोज कीं और मकान बनाने के लिए खोदे गऍ गड्ढे जेसीबी मशीन से पुरवा दिए गए जिसकी शिकायत मेरे द्वारा 6 दिसंबर 2022 को मलावर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह चोहान से कि गईं थी । लेकिन उनके द्वारा भी न्याय नहीं मिला दबंग दिलीप लववंशी पर कोई कार्यवाही भी नहीं की गई। इसी दौरान घटना दिनांक को मलावर थाने में बनीं एक वीडियो वायरल हुईं वीडियो में पीडित महिला ममता बाईं के द्वारा थाना प्रभारी पर कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाया है जब पीडित महिला के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 14 फरवरी 2022 को शाम मलावर थाना प्रभारी ग्राम तरैना पहुंचे और दिलीप लववंशी के साथ साठ गंठ कर डराया धमकाया गया और कोई कार्यवाही नहीं की गयी फिर न्याय मागने व दबंग दिलीप लववंशी पर कार्यवाही कीं मांग को लेकर ममता बाईं के द्वारा 15 फरवरी 2022 को दोबारा राजगढ पुलिस अधीक्षक महोदय जी राजगढ़ कलेक्टर महोदय जी थाना हरिजन प्रभारी जी जी को आवेदन देकर अवगत कराया गया कि दिलीप लववंशी के द्वारा बल पूर्वक मेरे साथ धक्का मुक्की कर मारपीट व गंदी गंदी गाली गीलोज की गई लेकिन आज दिनांक तक इस दलित महिला को न्याय नहीं मिला इधर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के पूर्व प्रदेश संयोजक शिवप्रसाद अहिरवार ने प्रेस नोट में बताया है की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश में जनसेवा अभियान विभिन्न योजना चलाई जा रही है मुख्यमंत्री का कहना है कि जो भी गरीब परिवार जिस पंचायत में वर्षो से निवास करते चले आ रहे हैं । उनके पास जो भी शासकीय भूमि पर कब्जा चला आ रहा उन्हें उसी जगह पर रहेंने के शासन द्वारा भूमि का पट्टा आवंटन किया जायेगा एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना केअंतर्गत मकान बनाने के लिए शासन द्वारा राशि उपलब्ध कराई जाएगी जोकी योजना का लाभ व शासकीय भूमि पर मकान बनाने के लिए ग्राम पंचायतों में दबंगो के द्वारा गरीब मजदूर परिवार पर हमला किया जा रहा है इस मामले को लेकर सोमवार को भोपाल संभागीय आयुक्त मानव अधिकार आयोग अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष महिला आयोग देहांत आईजी भोपाल को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के पूर्व प्रदेश संयोजक शिवप्रसाद अहिरवार ने गरीब परिवार महिला ममता बाईं को न्याय दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया है कांग्रेस नेता शिवप्रसाद अहिरवार ने राजगढ़ कलेक्टर से एवं राजगढ़ पुलिस अधीक्षक से मांग कीं है कि दबंग दिलीप लववंशी पर उचित जाँच करा कर एससी एसटी एक्ट अनुसूचित जाति के तहत व विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएँ और महिला को सुरक्षा मुहैया कराई जाए कभी भी इस परिवार पर दबंग दिलीप लववंशी के द्वारा हमला हो सकता है यदि इस दबंग दिलीप लववंशी पर कार्यवाही नहीं कि गई तो मजबूरन हो कर कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के बेनर तले न्याय की मांग को लेकर सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे।
Post a Comment