युवती ने दौड़ाकर गोलियों से छलनी किया रिसोर्ट मालिक को

तरनतारन । पूर्व कांग्रेसी नेता और रिसोर्ट के मालिक मेजर सिंह धालीवाल को, उनके ही रिसोर्ट में काम करने वाली युवती अमनप्रीत ने, दौड़ा-दौड़ा कर फायरिंग की। उसने 4 गोलियां चलाई।जिसमें से दो गोली धालीवाल को लगी।उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिस रिवाल्वर से गोली चलाई गई, वह धालीवाल का ही रिवाल्वर था। अमनप्रीत पिछले 5 वर्षों से रिसोर्ट में काम कर रही थी। वह रिसोर्ट में ही रहती थी। पैसों के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, नाराज युवती ने धालीवाल के रिवाल्वर को उठाकर धालीवाल पर गोलियों के फायर कर दिए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। उसके बाद थाना सदर पट्टी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवती अमनप्रीत की तलाश की जा रही है। अमनप्रीत, गोली चलाने के बाद रिसोर्ट से गायब हो गई है। वह रिसोर्ट में मैनेजर के पद पर कार्यरत थी।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post