ग्रामीण क्षेत्र के पुराने स्कूल भवनों की होगी मरम्मत

 बच्चे बच्चियों को मिलेंगी साइकिल
शिक्षा समिति की बैठक में सदस्यों ने डीईओ से कहां साहब आप ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों का करें दौरा, सुधरेगी शिक्षा व्यवस्था

भोपाल । जिला पंचायत शिक्षा समिति की बैठक मोहन सिंह जाट उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष शिक्षा समिति की उपस्थिति में जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक के बिंदुओं को रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने अध्यक्ष से बैठक की अनुमति लेते हुए शुरू की। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि भोपाल जिले के स्कूल भवन जो जंजर हालत या क्षतिग्रस्त हालत में है उन 64 स्कूल भवनों की मरम्मत कार्य हेतु एक लाख से 300000 तक की राशि स्कूल के प्राचार्य एवं प्रधानाध्यापक तक पहुंचा दी गई है वहां इसका निर्माण कार्य इंजीनियर के द्वारा कराया जाएगा। शिक्षा विभाग के द्वारा छठवीं क्लास के 12 सो एवं नौवीं क्लास के 3220 पात्र छात्र छात्राओं को साइकिल खरीदने के लिए ₹4000 की राशि दी गई है छात्र छात्राओं के द्वारा साइकिल खरीदी जा रही हैं। उपाध्यक्ष मोहन सिंह जाट ने ग्रामीण क्षेत्र बेरसिया के स्कूलों में हाल ही में किए गए निरीक्षण में पाई गई शिकायतों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी से जानकारी लेते हुए लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई की जानकारी ली। बेरसिया बीआरसी रामकिशन गुर्जर ने समिति के सदस्य के समक्ष कार्रवाई का विवरण रखा। सदस्य विक्रम भालेश्वर ने ग्राम पंचायत भमोरा के प्राथमिक शाला भवन एवं ग्राम शुक्ला के प्राथमिक शाला स्कूल भवन की मरम्मत कार्य कराने की मांग रखी। जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल बीआरसी को निर्देश देते हुए कहा कि जाकर स्कूल भवन की जानकारी तत्काल दें। सदस्य चंद्रेश सुरेश राजपूत ने ग्राम पंचायत पड़रिया जाट के गांव बावडिया खुर्द के प्राथमिक शाला एवं महाबाडिया कला पंचायत के के स्कूल भवन की मरम्मत कार कराने की मांग की। जिला पंचायत उपाध्यक्ष मोहन सिंह जाट ने जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना से कहा कि साहब आप ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों का दौरा कर निरीक्षण करें आपके दौरा करने से शिक्षा में सुधार होगा लापरवाह टीचरों पर नकेल कसी जाएगी। सभी सदस्यों ने इसका समर्थन किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने समिति को भरोसा दिलाया की स्कूलों में परीक्षाएं शुरू हो रही हैं सभी गंभीरता से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं लेकिन मैं ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों का भ्रमण करूंगा लापरवाह शिक्षकों पर उचित कार्रवाई करूंगा। बैठक में डीपीसी डॉक्टर सीमा गुप्ता भोपाल जिले के चारों बीआरसी फंदा रविंद्र जैन, बेरसिया रामकिशन गुर्जर, प्रमोद सिंह परिहार, राजीव यादव, विनोद गुप्ता, इंजीनियर नरेश हथ बारिया एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post