निहत्थे ग्रामीणों पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज घोर निंदनीय : कमलेश्वर पटेल


भाजपा की अधर्मी सत्ता, 'पाप और श्राप की भागी : कमलेश्वर पटेल 
सीधी जिले के अमल्लकपुर/ लहिया डिहुली गांव का मामला, निष्पक्ष जांच की मांग पर मिली लाठियां 

सीधी/ भोपाल । सीधी ज़िले के लहिया डिहुली में शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में निर्दोष जनता पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया गया, यह घोर निंदनीय है।सीधी की स्थानीय जनता अपनी बात रखने के लिए मुख्यमंत्री से मिलना चाह रही थी, शासन-प्रशासन ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। अपनी बात रखने पर लाठी चार्ज कर उन्हें पीटना यह कहां का न्याय है ? वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व मंत्री एवं विधायक कमलेश्वर पटेल ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार को अधर्मी, पाप और श्राप की भागीदार सरकार बताया है।
श्री पटेल ने कहा कि पीड़ित परिवार द्वारा मुख्यमंत्री से मिलने की, की जा रही मांग को लेकर प्रशासन ने निर्दयता और बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज कर पीड़ित परिवार को दौड़ा-दौड़ा कर जानवरों की तरह पीटा गया। यही नहीं, भाजपा सरकार की पुलिस ने निहत्थे पीड़ित ग्रामीणों पर भी जमकर लाठियां भांजी जो देश की भाजपा सरकार की दमनकारी और कुत्सित मानसिकता को दर्शाती है।
विधायक श्री पटेल ने कहा कि संदिग्ध परिस्थितियों में युवक कमलेश पटेल की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर बगैर कारण जबरदस्त लाठी चार्ज हुआ जिससे अनेक लोग घायल हुए हैं। भाजपा क्या ऐसे स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाएंगी ? क्या अन्नदाता को दौड़ा-दौड़ा कर मारेंगे ? उन्होंने कहा कि चाहे मंदसौर की घटना हो, शिवपुरी की हो, देवास की हो, आदिवासी, किसानों व नौजवानों पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया जा रहा है। यह सरकार के इशारे पर प्रशासन की कौन सी नीति है ? 
विधायक श्री पटेल ने कहा कि सड़क से लेकर सदन तक हम इसका तीव्र विरोध करेंगे और निर्दोष, निहत्थे किसानों पर हमलावर हुऐ शासन प्रशासन को सबक सिखाएंगे। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा सरकार किसानों व आमजन को निरंतर निशाना बना रही है। 
विधायक श्री पटेल ने आगे बताया की भाजपा की अधर्मी सत्ता को सरकार में बने रहने का हक नहीं है। सरकार ने अराजकता की सारी हदें पार कर दी है, मुख्यमंत्री ने अन्नदाता किसानों का अपमान किया है। प्रदेश की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के तानाशाही रवैए का जवाब सख्त और कड़ा सबक सिखाकर देगी और उसे सत्ता से उखाड़ फेंकेगी। 


0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post