शिवराज जी, झूठ का सहारा कौन लेता है, जनता सब जानती है : परिहार

भोपाल । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संतोष सिंह परिहार ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर लगाए गए आरोप पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि कमलनाथ जी ने किसानों की कर्ज माफी करना शुरू कर दिया था, जो भी घोषणाएं कीं, उन पर अमल शुरू किया। लेकिन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान झूठी घोषणाओं के अलावा और कर ही क्या रहे हैं? 
श्री परिहार ने कहा कि शिवराजसिंह विकास के नाम पर खर्च दिखाते है और इवेंट में पैसा बर्बाद कर देते हैं, प्रदेश की जनता की खून पसीने की गाड़ी कमाई पर डांका डालकर भाजपा सरकार अब तक साढ़े तीन लाख करोड़ का कर्ज लेकर घी पी रही है और इवेंट और अपनी ब्रांडिंग पर ही सरकारी खजाने से राशि खर्च की जा रही है। राज्य सरकार बताये निवेशक सम्मेलनों पर जितना खर्च किया गया, क्या उतना निवेश प्रदेश में आया? सरकार बताएं कितने युवाओं को रोजगार दिया? अठारह साल में प्रदेश में कितने नए उद्योग लगे? किसानों की आय कितनी बढ़ी? 
श्री परिहार ने कहा कि शिवराज जी बहन और भांजियों की बात करते हैं, उनकी सुरक्षा के क्या हाल हैं? प्रदेश में आपराधिक स्थित बदहाल है, प्रदेश महिला यौन उत्पीडन में देश में अव्वल बना हुआ है। विकास के नाम पर झूठे आंकड़े दिखाने वाली भाजपा सरकार महज 15 महीने की कमलनाथ सरकार पर आरोप लगा रही है। शिवराज जी ईमानदारी से पांच साल कांग्रेस को चलते तो देते? शिवराज जी आखिर क्यों आप कांग्रेस की सरकार से भयभीत हो गये और तिकड़बाजी करके जनादेश के साथ धोखा और कुठाराघात किया, सच्चाई से मुंह नहीं मोड़ सकते। शिवराजजी झूठ के पैर ज्यादा लंबे नहीं होते, जनता सब सच जानती है, प्रदेश की जनता यह भी जानती है कि कैसे जिला और जनपद पंचायतों पर भाजपा द्वारा कब्जा किया गया? आने वाले चुनाव में जनता एक बार फिर भाजपा को आइना दिखाने वाली है।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post