पंच प्रशिक्षण संपन्न

भोपाल । आयुक्त पंचायत राज संचालनालय के निर्देशानुसार जनपद पंचायत फंदा के ग्राम ईटखेड़ी सड़क में तीन दिवसीय पंच प्रशिक्षण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में जीपीडीपी, बीओटी, एलएसडीजी विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और खामखेड़ा, कनेरा, रायपुर, काछी बरखेड़ा, बरखेड़ी हज्जाम, खजूरी राधाताल और चंदेरी इस्लाम नगर के पंचायतों के सचिव, रोजगार सहायक एवं सभी पंचों ने भाग लिया। 

 प्रशिक्षण में प्राचार्य उपेन्द्र सिंह सेंगर, क्षेत्रीय ग्रामीण विकास प्रशिक्षक द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार सभी विषयों पर जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया और सेवा भावना से कार्य करने के लिए संकल्प दिलाया गया। पंचायत अधिनियम लोक कल्याणकारी योजनाएं और विकास योजनाओं के संबंध में विस्तृत अवगत कराया गया। श्री शैलेन्द्र शर्मा सेक्टर अधिकारी ने स्वास्थ्य और कोविड टीकाकरण संबंधित जानकारी दी। 

  हरिसिंह सरपंच ग्राम पंचायत ईटखेड़ी सड़क, कृष्णा विक्रम सिंह यादव सरपंच खामखेड़ा, सरपंच ग्राम पंचायत इस्लाम नगर बरखेड़ी हज्जाम सभी पंचायतों के उप सरपंच, जनपद सदस्य ज्योति महेश मीणा ने भी पंचों को संबोधित किया। 

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post