अलग अलग भाषा, अलग अलग भेष, फिर भी हमारा एक देश : किशन सूर्यवंशी

निगम परिषद अध्यक्ष ने मातृभाषा सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप दिया उद्बोधन 
भोपाल । अनेकता में एकता व अलग अलग भाषा, अलग अलग भेष फिर भी हमारा एक देश। ये है भारत की विशेषता जो अनेक भाषा-भाषियों को राष्ट्रीयता के एक सूत्र में पिरोती हैं यह कहना है निगम परिषद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी का। श्री सूर्यवंशी राष्ट्र भाषा मंच मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित मातृभाषा समारोह (विभिन्न भारतीय भाषायी समूह एवं सामाजिक संस्थाओं का मंच) में विशिष्ट अतिथि के रूप में अपना उद्बोधन दे रहे थे। इससे पहले मातृभाषा समारोह का शुभारंभ भारतमाता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया जिसमें मातृभाषा मंच मध्यप्रदेश के अध्यक्ष व पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री एस.के.राउत, बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय के कुलपति श्री एस.के.जैन, सुप्रसिद्ध चिकित्सक डा. सुनील मलिक, अमिताभ सक्सेना सहित विभिन्न प्रांतों एवं भाषायी क्षेत्रों के प्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
 समारोह के शुभारंभ सत्र को संबोधित करते हुए निगम परिषद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कहा कि मातृभाषा में शिक्षा अधिक प्रभावशाली होती है और मातृभाषा में जो पढ़ाई विद्यार्थी करता है वो उसके मानस पर अन्य भाषाओं की अपेक्षा अधिक प्रभावी होती है। इसी के दृष्टिगत मध्यप्रदेश सरकार ने भी चिकित्सा शिक्षा को हिन्दी में रूपान्तरित किया और देश के गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ने चिकित्सा शिक्षा की हिन्दी में रूपान्तरित किताबों का विमोचन भी भोपाल में किया है। यह इस बात का समर्पण है कि भारत अपनी भारतीयता की पहचान को और अधिक ताकत -मजबूती के साथ पुर्नस्थापित कर रहा है। हम अपनी भाषा में वो सब हासिल करेंगे जो भारत के लोगों को हासिल करना चाहिए। श्री सूर्यवंशी ने कहा कि भाषायें सब अच्छी हैं हम किसी भाषा की अवहेलना नहीं करते। श्री सूर्यवंशी ने कहा कि ज्ञान जितना ज्यादा अर्जित किया जाये उतना अच्छा है।
 श्री सूर्यवंशी ने मातृभाषा समारोह के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यहां विभिन्न भाषा-भाषियों के साथ ही विभिन्न प्रकार के व्यंजन भी रखे गयें हैं जिनसे यह कार्यक्रम और अधिक रोमांचक होने वाला है। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की संस्कृति को प्रदर्शित करने हेतु पोस्टर प्रदर्शनी का भी निगम परिषद अध्यक्ष श्री सूर्यवंशी ने अवलोकन भी किया।




0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post