भोपाल । निगम आयुक्त ने टीला जमालपुरा क्षेत्र एवं भौरी में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवासीय परियोजना में प्रस्तावित स्थलों व प्रचलित कार्यों का निरीक्षण किया। निगम आयुक्त ने टीला जमालपुरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ईडब्ल्यूएस आवास निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की।
निगम आयुक्त के.वी.एस.चैधरी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत टीला जमालपुरा क्षेत्र में प्रस्तावित आवासीय परियोजना स्थल का निरीक्षण किया और प्रस्तावित कार्यों के संबंध में अधिकारियों से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। टीला जमालपुरा हरिजन बस्ती क्षेत्र में गरीबों के लिए जी$3 पेटर्न पर सर्व सुविधायुक्त ईडब्ल्यूएस आवासों के 03 ब्लाक बनाये जाना प्रस्तावित है जो स्थानीय रहवासियों को आवंटित किये जायेंगे।
निगम आयुक्त श्री चैधरी ने भौरी में प्रस्तावित आवासीय परियोजना स्थल का निरीक्षण किया और परियोजना के प्रचलित कार्यों की गति बढ़ाने के साथ ही गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश दिए। भौरी परियोजना अंतर्गत जी$3 पेटर्न पर ईडब्ल्यूएस आवासों के 36 ब्लाक प्रस्तावित हैं जिनमें 01 हजार 08 स्लम/नाॅन स्लम ईडब्ल्यूएस आवासों के साथ ही 300 एलआईजी तथा एमआईजी आवासों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने विस्तृत परियोजना में आवश्यकता के अनुरूप विद्युत सब स्टेशन स्थापना हेतु रिटर्निंगवाल बनाकर स्थान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने खुली भूमि का सीमांकन कराने तथा सड़क निर्माण हेतु मार्किंग करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने परियोजना स्थल के चारों ओर निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल का निर्माण तीव्रगति से करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने झुग्गी बस्तियों का सर्वे करने के निर्देश दिए जिससे उन बस्तियों में निवासरत गरीब परिवारों को बेहतर सुविधायुक्त आवास उपलब्ध कराये जा सकें।निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त चन्द्र प्रताप गोहल, अधीक्षण यंत्री आर.के.सक्सेना सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Post a Comment