शिवरात्रि पर होगा भगवान का विशेष रुद्राभिषेक



भोपाल । मां वैष्णो धाम आदर्श मा दुर्गा मंदिर पर शिवरात्रि के महा पर्व पर भगवान पशुपतिनाथ का 21 लीटर दूध से रुद्राभिषेक किया जाएगा कई प्रकार के फलों के रस से भगवान को स्नान कराया जाएगा दूध दही घी शहद शक्कर पंचामृत  कई प्रकार के फलों रसों से भगवान का रुद्राभिषेक विधि विधान से हुआ मां वैष्णो धाम आदर्श नौ दुर्गा मंदिर पर पिछले 8 वर्षों से निरंतर रुद्राभिषेक प्रतिदिन किया जा रहा है यहां भगवान शिव शक्ति समस्त मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं शिवरात्रि पर रुद्राभिषेक प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ होगा है उसके पश्चात यह क्रम  दिन भर निरंतर चलता रहेगा ।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post