गैस प्रभावितों में फेफड़ो के कैंसर से अधिक पीड़ित : संभावना ट्रस्ट

भोपाल । आज संभावना ट्रस्ट के द्वारा विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें सम्भावना क्लिनिक के सदस्यों ने अपने सामुदायिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण में गैस पीड़ितों को लेकर जानकारी दी । सम्भावना क्लिनिक के सदस्यों ने बताया कि यूनियन कार्बाइड की जहरीली गैस से प्रभावित आबादी में कैंसर की दर इसी शहर की अपीडित आबादी की तुलना में 25 गुना से भी अधिक थी। जिसमें गैस प्रभावितआबादी में कैंसर से पीड़ित अधिक महिलाओं, फेफड़ो के कैंसर की जानकारी दी। ट्रस्ट के डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर ने कहा, "पिछले साल हमने यूनियन कार्बाइड के कारखाने से 2 किलोमीटर के दायरे में रहने वाली 1483 परिवारों के घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया था। इनमें गैस पीड़ितों की संख्या 6185 था साथ ही, हमने 5740 व्यक्तियों की जानकारी एकत्र की, जो कारखाने से 8 किमी से अधिक दूर रह रहे थे और 1984 की गैस हादसे से प्रभावित नहीं थे। केवल मान्यता प्राप्तक्लिनिक या अस्पताल से कैन्सर की निदान वाले लोगों को सर्वेक्षण में शामिल किया गया था

सामुदायिक कार्यकती, तस्नीम जैदी ने कहा कि दो समूहों में कैंसर वाले लोगों में, महिलाएं 32% गैस के संपर्क में था और 15% गैर-संपर्कवाले व्यक्ति थे। हमने अप्रभावित आबादी में फेफड़ों के कैंसर वाले व्यक्ति की पहचान की, जबकि गैस के संपर्क में आने वाली आबादी में फेफड़ों के कैंसर वाले 8 व्यक्ति थे। 

सामुदायिक कार्यकर्ता फरहत जहाँ ने कहा, "हमने समुदायों को चुनने मैं बहुत सावधान वरती ताकि सामाजिक और आर्थिक परिस्थितियों में गैस काण्ड से प्रभावित और अप्रभावित दोनों आबादी एक जैस हो। हमने तम्बाकू सेवन जैसे संबंधित मामलों पर भी जानकारी एकत्र की, और हमने पाया कि धूम्रपान करने वा और तम्बाकू चबाने वालों की संख्या अप्रभावित आबादी में डेढ़ गुना अधिक थी।"


0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post