यादव समाज कि सौ वर्ष से अधिक पुरानी मांग
भोपाल । देश कि सुरक्षा और अखंडता बनाए रखने में यादव समाज का अनमोल योगदान रहा है। ब्रिटिश काल में देश कि रक्षा के लिए प्रथम एवं द्वितीय विश्व युद्ध रहा हो या चीन के साथ रेजांगला युद्ध या फिर पाकिस्तान के साथ युद्ध रहा हो हर मोर्चे पर यादव समाज ने शहादत दी है अपना शौर्य दिखाया है उन्ही वीर सैनिकों के सम्मान में यादव समान भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन हो इसकी मांग करता रहा है इसी हेतु दो यात्राएं भोपाल पहुंच रही है। प्रथम यात्रा, आठ दिवसीय अहीर रेजिमेंट जनजागृति यात्रा ग्वालियर से 19 फरवरी को प्रारंभ हुई है जो भोपाल दिनांक 25 फरवरी को पहुंच रही है जिसका मार्ग बैरसिया से करौद चौराहे पर भव्य स्वागत किया जायेगा करौद क्षेत्र वासियों द्वारा तत्पश्चात भुरानपुर चौराहा, शिव नगर छोला खेड़ापति हनुमान मंदिर, गणेश मंदिर, डीआईजी चौराहा, शाहजहानाबाद गेट, रॉयल मार्केट होते हुए यात्रा गुफा मंदिर लाल घाटी पर विश्राम करेगी।
द्वितीय यात्रा 26 फरवरी को महू से प्रारंभ होकर इंदौर, देवास, सोनकच्छ, अष्टा, सीहोर होते हुए लाल घाटी चौराहे पर पहुंचेगी। दोनो यात्रा 26 फरवरी को लाल घाटी चौराहे से प्रारंभ होकर रॉयल मार्केट, कर्फ्यू वाली माता, मोती मस्जिद, चार बत्ती चौराहे काली मंदिर, जहांगीराबाद होते हुए एमवीएम कॉलेज खेल मैदान राज्यपाल भवन के पास पहुंचेगी जहां यात्रा का समापन भव्य समारोह के साथ होगा जिसमे देश के वीर सैनिक परमवीर चक्र विजेता योगेन्द्र यादव, ब्रिगेडियर प्रदीप यदू, देश के शहीद हुए हमारे देश गौरव शहीद परिवारजन रहेगे। राजनैतिक एवं सामाजिक बंधू पूर्ण रूप से यात्रा समापन को सैनिकों के सम्मान से देखते हुए मंच असिन नही करेंगे। यात्रा में पूरे प्रदेश से समाज बंधु भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन हो इसके लिए एकत्रित हो रहे है।
Post a Comment