भोपाल । होली कवि सम्मेलन की श्रृंखला में पहला कवि सम्मेलन, देश की साहित्यिक सांस्कृतिक राष्ट्रवादी संस्था वंदे मातरम के द्वारा 7 मार्च रात्रि ठीक 8 बजे वंदे मातरम चौराहा बिट्टन मार्केट भोपाल में होने जा रहा है। राष्ट्रवादी संस्था वंदे मातरम के द्वारा ये 23 वां साल है।
इस कवि सम्मेलन में अभी तक देश के कई नामी-गिरामी कवि अपना कविता पाठ कर चुके हैं। इस वर्ष देश के युवा हस्ताक्षरोंको आमंत्रित किया गया है जो पूरे देश भर में अपनी कविता के लिए जाने पहचाने जाते हैं ।
इस कवि सम्मेलन के लिए संस्था के अध्यक्ष पयोज जोशी के प्रयासों से एवं उनकी टीम के सदस्यों राजेंद्र उपाध्याय, हेमंत कपूर, सुनील पांडे सहित कई लोगों की मेहनत का परिणाम है । पूर्व में भी इस कवि सम्मेलन में अनेक कवि जैसे सोम ठाकुर, प्रो ओमपाल सिंह निडर ,कमलेश राजहंस ,अब्दुल गफ्फार ,संदीप सपन, कमलेश द्विवेदी,चेतना शर्मा शीतल बाजपेई, वाहिद अली वाहिद ,शायर गुमनाम, मदन मोहन समर साजन ग्वालियरी , अशोक सुन्दरानी, सहित अनेकों कवि इसमें भाग ले चुके हैं । मेरे द्वारा हर वर्ष इस कवि सम्मेलन को संपादित किया जाता है। और टीम बनाने में यश धुरंधर अग्रणी रहते हैं उनके माध्यम से बढ़िया से बढ़िया कवि हमें मिल जाते हैं। इस वर्ष युवा एवं सक्रिय सदस्य राजेंद्र उपाध्याय को कवि सम्मेलन के लिए संयोजक नियुक्त किया गया है सूत्रधार की भूमिका यश धुरंधर निभा रहे।
टीम इस प्रकार से है
धूमकेतु जी (संचालक ) हास्य व्यंगकार
गौरव चौहान (मैनपुरी) हास्य सम्राट
कमलेश शर्मा (इटावा) वीररस
सुरेश त्रिवेदी बम (शाजापुर) हास्य
अनीता मौर्या (कानपुर ) गीत गजल
कीर्ति विशेष ( चितौड़ गढ़ ) श्रृंगार रस
राजेश लोटपोट (झालावाड़) हास्य का पटाका
यश धुरंधर (सूत्रधार) राष्ट्र चेतना के कवि हास्य व्यंग
Post a Comment