भोपाल । नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा जिला प्रभारी भूपेन्द्र सिंह ने रविवार को भोपाल उत्तर विधानसभा क्षेत्र में वार्ड क्र. 14 में इंदिरा नगर स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर विकास यात्रा शुरू की। मंत्री श्री सिंह ने महापौर मालती राय व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ विभिन्न वार्डों में घूम कर नागरिकों से भेंट की। मंत्री श्री सिंह ने टीलाजमालपुरा में हुई सभा में वार्ड 8, 9, 11, 13, 15 एवं 21 के लिये 4 करोड़ 35 लाख रूपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया साथ ही 02 करोड़ 78 लाख रूपये के विभिन्न नवीन विकास कार्यों की स्वीकृति दी। श्री सिंह ने कन्या-पूजन भी किया। निगम आयुक्त के.वी.एस.चैधरी ने आभार प्रकट किया। इस दौरान पूर्व महापौर आलोक शर्मा, महापौर परिषद के सदस्य मनोज राठौर, भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित पचैरी के अलावा अनेक जोन अध्यक्ष व पार्षदगण तथा जिला प्रशासन, नगर निगम व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। वार्ड क्र. 21 के लखेरापुरा में विभिन्न विकास कार्यों हेतु महापौर श्रीमती मालती राय ने निगम आयुक्त श्री के.वी.एस.चैधरी व अन्य अतिथियों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया। इसके अतिरिक्त विकास यात्रा के तहत हुजूर विधानसभा क्षेत्र में विधायक श्री रामेश्वर शर्मा ने वार्ड क्र. 84 में लगभग 38 लाख रुपये की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों हेतु भूमिपूजन किए साथ ही पुस्तकालय सहित अन्य नागरिक सुविधाओं का लोकार्पण भी किया जबकि गोविन्दपुरा विधानसभा क्षेत्र में विधायक श्रीमती कृष्णा गौर ने लगभग 05 करोड़ 72 लाख रुपये के विकास कार्यों हेतु भूमिपूजन/लोकार्पण तथा हितग्राहियों को हितलाभ वितरण भी किया।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि भोपाल की 320 अनाधिकृत कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया जारी है। यहाँ के रहवासियों को अब बैंक लोन सहित सभी सुविधाएँ मिल सकेंगी। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि विकास यात्रा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का अभिनव प्रयोग है। यात्रा के माध्यम से नागरिकों को जहाँ जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, वहीं हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वित भी किया जा रहा है और विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया जा रहा है।
नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आज एक साथ 07 हजार से अधिक हितग्राही विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। आयुष्मान योजना से 3857, वृद्धावस्था पेंशन योजना से 619, भवन कर्मकार कल्याण मंडल की योजना में 1211, पीएम स्वनिधि योजना में 1320, निःशक्त पेंशन योजना से 859, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना से 389, विधवा पेंशन योजना से 60 और उज्ज्वला योजना से 62 हितग्राही को स्वीकृति-पत्र दिए गए।
Post a Comment