क्राइम ब्रांच ने एमडी तस्कर को किया गिरफ्तार 7.92 ग्राम एमडी जब्त

:भोपाल । थाना क्राइम ब्रांच ने रविवार को मुखबिर गोविंदपुरा दशहरा मैदान से एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया गया जिससे लगभग 8 ग्राम एमडी नशीला पदार्थ बरामद किया उपरान नारकोटिक्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। पुलिसेक्स प्राप्त जानकारी अनुसार क्राइम ब्रांच को मुखबिर ने बताया कि एक लडका जो गोविन्दपुरा दशहरा मैदान नशीला पदार्थ एमडी बेचने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रहा है, सूचना पर बताये स्थान पर पहुंचबकर सिद्धार्थ राव पिपलानी को 

पकड़ कर ।तलाशी ली गई तो उसकी लोवर की बाँयी जेब मे दो सफेद पन्नी के अंदर सफेद क्रिस्टलनुमा दानेदार, गंधयुक्त पदार्थ मिला तथा दूसरी पन्नी में मटमैले रंग का नमी एवं गधयुक्त दानेदार पाउडरनुमा पदार्थ मिला। जो संदेही द्धारा स्वंय का होना बताया तब उस पाउडर नुमा पदार्थ की पहचान देखकर, सूँघकर, रगडकर व स्वंय के प्रशिक्षण एवं अनुभव के आधार पर की गई तो दोनो पन्नियो मे मिला पदार्थ अवैध मादक पदार्थ एमडी होना पाया गया तथा आरोपी सिद्धार्थ राव ने भी पूछताछ पर मादक पदार्थ एमडी होना स्वीकार किया आरोपी के विरूद्ध धारा 8/22 एडीपीएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।


0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post