कर्मचारी मंच ने 52 जिलों में मुख्यमंत्री के नाम 7 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा


भोपाल। मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के नेतृत्व में आज पूरे प्रदेश के 52 जिलों में कर्मचारियों ने अपनी प्रमुख 7 सूत्रीय मांगों के समर्थन में जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा भोपाल में ज्ञापन सौंपने वालों में अशोक पांडे, गणेश शुक्ला, चांद सिंह, रामविलास सिंह, भानु प्रताप सिंह, भूपेंद्र पांडे, श्याम नरते, मोहन गौर, राजेश शुक्ला, कमलेश्वर सिंह, संतोष शाक्य, जगसेन सिंह, महेश गिरी, राम सिंह, आरिफ आदि सैकड़ों कर्मचारी शामिल थे
मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि एनपीएस धारक कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना ओ पी एस का लाभ देने महंगाई भत्ते का लाभ 1 जुलाई 2022 से एरियर सहित देने स्थाई कर्मियों को सातवें वेतनमान का लाभ 1 दिसंबर 2016 से देने नान रेगुलर कैडर के कर्मचारियों को अनुकंपा नियुक्ति का लाभ देने दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने और अंशकालीन कर्मचारियों को दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी का दर्जा देने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं आशा उषा कार्यकर्ताओं को भी महंगाई भत्ते का लाभ देने कि मांग के समर्थन में आज पूरे प्रदेश के कर्मचारियों ने अपने-अपने जिलों में ज्ञापन सौंपा है और सरकार से मांग करी है कि सरकार गंभीरता से मांगों को संज्ञान में लेकर मंजूर करें अन्यथा कर्मचारी मंच अगले चरण में भोपाल सहित सभी जिला मुख्यालयों में उग्र प्रदर्शन करके अपनी मांगों को मनवाने के लिए सरकार का ध्यान आकर्षित करेगा सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का लाभ तो दिया है लेकिन एरियर के करोड़ों रुपए सरकार ने हजम कर लिए हैं कर्मचारियों को केंद्र के कर्मचारियों के समान केंद्रीय तिथि से एरियर सहित महंगाई भत्ता का भुगतान सरकार को करना चाहिए जो सरकार ने नहीं किया है इसलिए प्रदेश के कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है नॉन रेगुलर केडर के कर्मचारियों को  महंगाई भत्ते का लाभ नहीं दिया गया है जबकि महंगाई सभी संवर्ग के कर्मचारियों को परेशान कर रही इसलिए सरकार कर्मचारी मंच की मांगों पर तत्काल सहानुभूति पूर्वक विचार करके आदेश प्रसारित करने का काम करें।
                           

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post