गेहूं की नई फसल आई, मंडी में 500 रूपये की गिरावट


इंदौर । इंदौर और आसपास की मंडियों में गेहूं की जोरदार आवक शुरू हो गई है। नए गेहूं की मंडियों में आवक होते ही गेहूं के दामों में भारी गिरावट का दौर शुरू हो गया है। मिल क्वालिटी का गेहूं 2100 से 2150 तक,लोकमन गेहूं 2400 से 2450, तथा मालव राज क्वालिटी का गेहूं 2200 से 2225 रूपये तक में बिका है। इंदौर की मंडी में लगभग 8000 बोरी की आवक रही है। जोरदार आवक के चलते मंडी में नए गेहूं के दाम 500 रूपये क्विंटल तक घट गए हैं। इंदौर की मंडी में गेहूं के दाम 1900 रूपये प्रति क्विंटल तक की बोली लगाई गई। जिसके कारण किसान बिना तुलवाये गेहूं को वापस ले गए। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के पुराने गेहूं की नीलामी और नए गेहूं की आवक से मंडी में, गेहूं के दाम में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। इस बार गेहूं का उत्पादन रिकॉर्ड स्तर पर बताया जा रहा है। यह संभावना व्यक्त की जा रही है, कि सरकार गेहूं के निर्यात को खोल भी सकती है। वहीं किसानों का कहना है, कि जैसे ही नई फसल आती है। उसके साथ ही दामों का गिरना शुरू हो जाता है। जिसके कारण किसानों को फसल की वाजिब कीमत नहीं मिलती है। मंडी में आवक जोरदार हो रही है। लेकिन मंडी में मांग नहीं होने से गेहूं के दामों पर इसका असर पड़ा है।                          

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post