सीधी : ट्रक की टक्कर से पलटी तीन बसें, बारह लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल,

सीधी । जिले में शुक्रवार शाम बड़ा हादसा हो गया। मोहनिया टनल के पास ट्रक की टक्कर से तीन बसें पलट गई। हादसे में बारह लोगों की मौत बताई जा रही है। 50 से ज्यादा लोग गंभीर घायल हुए हैं। 
जिले में शुक्रवार शाम बड़ा हादसा हो गया। मोहनिया टनल के पास ट्रक की टक्कर से तीन बसें पलट गई। हादसे में बारह लोगों की मौत बताई जा रही है। जबकि 50 से ज्यादा लोग गंभीर घायल हुए हैं। इनमें 13 गंभीर घायलों को रीवा रैफर किया गया है। बताया जा रहा है कि बस को ट्रक ने टक्कर मारी है। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। मुख्यमंत्री के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी रीवा अस्पताल रवाना हुए। 
प्राथमिक जानकारी के अनुसार हादसा मोहनिया टनल के पास बड़ोखर गांव के निकट हुआ है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हादसा रीवा-सीधी टनल के पास हुआ है। तेज रफ्तार ट्रक का टायर फटने से वह साइड में खड़ी तीन बसों से टकरा गया। दो बसें पलट गईं, और तीसरी बस बुरी तरह डैमेज हो गई। हादसे में बारह लोगों की मौत होने की बात कही जा रही है। हालांकि प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक हादसा भयानक था, मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। 

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post